खर्चीली शादियां धन की बर्बादी का कारण -कमिश्नर ज़ी चुरेंद्र
खर्चीली शादियां धन की बर्बादी का कारण -कमिश्नर ज़ी चुरेंद्र
अधिकारियो, समाजिक संगठनों की ली बैठक
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विश्रामपुरी -संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में विश्रामपुरी के हायर सेकेण्डरी स्कुल में बैठक रखा गया । जिसमें अगले सत्र से प्रारंभ होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के स्तर को और बेहतर बनाने,जनभागीदारी से जन सहयोग प्राप्त करने हेतु बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों व अधिकारियों की बैठक स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुरी में ली गई ।बैठक में संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र द्वारा सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई उन्होंने समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्हें उचित सम्मान देने की आवश्यकता जोर दिया । कमिश्नर श्री चुरेंद्र द्वारा खर्चीली शादियों को धन की बर्बादी बताते हुए सादगी पूर्ण सामूहिक विवाह पर बल देते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रभावी पहल करने की अपील की संभाग आयुक्त की प्रेरणा से बैठक में उपस्थित समस्त लोगों ने सादगी पूर्ण सामूहिक विवाह के माध्यम से अपने परिजनों का विवाह कराने का संकल्प लिया। बैठक में जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बड़ेराजपुर श्रीमती श्यामा साहू, सरपंच विश्रामपुरी ब श्रीमती निर्मला सोरी, जनपद सदस्य रामचरण सोरी ,केशव सिंह ठाकुर जनपद सदस्य,अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक महेंद्र पांडे,तहसीलदार आशुतोष शर्मा,नायब तहसीलदार शांतनु तारम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक ठाकुर,खंड शिक्षा अधिकारी विप्लव डे,प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता ध्रुव, खंड स्रोत समन्वयक के एस पोया, सोनसाय मरकाम सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण व शिक्षक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment