ऑपरेशन मुस्कान के तहत् थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा गुम बालिकाओं को पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।


ऑपरेशन मुस्कान के तहत् थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा गुम बालिकाओं को पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर थाना फरसगांव में दिनांक 03.03.2021 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी बालिक पुत्री दिनांक 01.03.2021 से बिना बताये कही चली 
गयी हैं कि रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में गुम इंसान क्रमांक 03/2021 कायम कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 08.03.2021 को पुनः ग्राम पीपरा से प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपार्ट दर्ज कराया कि उसकी भी बालिक लड़की 27.12.2020 से घर से बिना बताये कही चली गयी हैं कि सूचना पर थाना फरसगांव में गुम इंसान कायम किया गया जो मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फरसगांव के हमराह विषेश टीम बनाकर गुम बालिकाओं के पता तलाश हेतु दिगर राज्य भेजा गया था जो गुम बालिकाओं को मुर्सीदाबाद पश्चिम बंगाल व गढ़वा झारखण्ड से पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसगांव के समक्ष बयान उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। 
      उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू सउनि तरूण माइति, आर0 384 सलीम तिग्गा , सायबर सेल से अजय श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की