थाना बोधघाट क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुंडे, बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग के दौरान 5 आरोपियों को बोध घाट पुलिस ने किया - गिरफ्तार

थाना बोधघाट क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुंडे, बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग के दौरान 5 आरोपियों को बोध घाट पुलिस ने किया -  गिरफ्तार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतीश यादव, सहायक उप निरीक्षक जे• आर• बघेल, प्रधान आरक्षक क्रमांक 391 उमेश चंदेल, आरक्षक क्रमांक 454 चंदन गोयल, आरक्षक क्रमांक 666 रूपेश यादव, आरक्षक क्रमांक 970 यशवंत नरेटी, सहायक आरक्षक क्रमांक 5425 प्रदीप पीटर के साथ होली पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आज दिनांक 27/03/2021 को थाना बोधघाट क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुण्डा, बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई। 
जो वर्तमान में भी लड़ाई झगड़ा वाद- विवाद में सक्रिय रहना पाये जाने पर (1) भूपेन्द्र नाग पिता अमृत नाग उम्र 28 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर, (2) संतोष उर्फ टिरली पिता स्व० रतनलाल दहिया उम्र 42 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर, (3) राजू होनो पिता सामो होनो उम्र 20 वर्ष निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड जगदलपुर, (4) तुलसी श्रेष्ठ पिता स्व० भानुप्रताप श्रेष्ठ उम्र 27 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर, (5) सागर उर्फ खोडिया सिंद्रे पिता स्व० हरिशंकर सिंद्रे उम्र 40 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर कुल 5 लोगों विरूद्ध धारा 151, 107, 116 जा0 फौ0 के तहत् कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की