मारकेल पंचायत के लोगों को न्याय दिलाने आगे आए जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास.
मारकेल पंचायत के लोगों को न्याय दिलाने आगे आए जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... जनपद पंचायत जगदलपुर के उपाध्यक्ष और भाजपा नगरनार मंडल के युवा और ऊर्जावान अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आम जनमानस की जरूरतों हेतु शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है जनपद पंचायत जगदलपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मारकेल के ग्रामीणों को मार्च महीने का राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं
सोमवार तक की मोहलत मंगलवार को हाईवे पर होगा धरना प्रदर्शन...मारकेल राशन दुकान मे मार्च माह का राशन नहीं पहुंचने ।लोगो के राशन ना मिलने को लेकर ।गरीबो में असन्तोष के बीच जनपद के उपाध्यक्ष,भाजपा के नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो बिस्वास ने दिया धरना जिसमे मारकेल 1के सरपंच बलराम बाकरे,मारकेल 2 के सरपंच रजनी नाग,उप सरपंच कमल सेठिया,पुर्व उप सरपंच लक्ष्मी नाथ भारद्वाज,रघु राम सेठिया,राधेश्याम पंद्रे,महेंद्र सेठिया,जगत राम पटेल,सीमांचाल दास,नारायण ठाकुर,गणेश नाग्वंशी,पप्पू चालकी,जितेन्द्र बघेल,डोमु राम सेठिया,बाबुराम,सोमारु,फुल्मती,धन्मती,गुर वारि साथ साथ सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे।चावल ना पहुंचने का कारण पुर्व दुकान सेल्समैन तीताराम द्वारा सितम्बर अक्तूबर माह का बकाया राशि 90000 की राशि जमा ना करना रहा।खाद्य अधिकारी देवांगन जी द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर सोमवार तक का समय लिया गया।ग्राम पंचायत द्वारा भी sdm द्वारा लिखित आदेश किये जाने पर 15 दिन मे राशि वापसी की शर्त पर राशि जमा करने की बात की गई ।धरने को सुब्रतो बिस्वास,रघु सेठिया,बलराम कोक्डू,जगत राम पटेल, रजनी नाग,पप्पू चालकी ने सम्बोधित किया।मधुकर सिरमौर तहसीलदार धरना स्थल पर पहुच कर ज्ञापन लिया ओर महिलाओ को सोमवार तक मामले के समाधान की बात की।
Comments
Post a Comment