5 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारिरीक शोषण करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgd8C8xDH-N8znrQlX19ewvzJVkq9D7D24r5mhlDN9IkIHSRjIXIn5QJ0dtBF6FPcrHXTugHDBtJe-nBARlw83srq1sv3K3Wesp952udX7F737EdgmLr-w-U2gKlHWWnHEkXNy8KfIctts/s1600/IMG-20210331-WA0016.jpg)
5 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारिरीक शोषण करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर प्रार्थिया दिनांक 17/03/2021को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लिखाई कि ग्राम राजनगर चौकी बकावण्ड निवासी मुकेश कुमार बिसाई पिता पीलू राम बिसई उम्र 27 वर्ष जाति सुण्डी शादी का प्रलोभन देकर अगस्त 2015 से 13/01/2021 तक लगातार जबरन शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी करने बोलने पर शादी करने से इंकार कर दिनांक 13/01/2021 को फरार हो गया पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना अजाक जगदलपुर में अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 376 भादवि0 3(2)( v ) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन में प्रकरण के आरोपी का पता तलाश मामले की विवेचना अधिकारी चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक अजाक जगदलपुर एवं टीम के निरीक्षक राजकुमारी पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक मधुसुदन ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 346 राजेश सिन्हा, आरक्षक क्रमांक 669 सूर्यकांत सोनी के द्वारा रिपोर्ट दिनांक से लगातार आरोपी की पतासाजी की जा र...