Posts

Showing posts from March, 2021

5 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारिरीक शोषण करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
  5 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर शारिरीक शोषण करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार    हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर प्रार्थिया दिनांक 17/03/2021को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लिखाई कि ग्राम राजनगर चौकी बकावण्ड निवासी मुकेश कुमार बिसाई पिता पीलू राम बिसई उम्र 27 वर्ष जाति सुण्डी शादी का प्रलोभन देकर अगस्त 2015 से 13/01/2021 तक लगातार जबरन शारीरिक शोषण कर रहा था।  पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी करने बोलने पर शादी करने से इंकार कर दिनांक 13/01/2021 को फरार हो गया पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना अजाक जगदलपुर में अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 376 भादवि0 3(2)( v ) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन में प्रकरण के आरोपी का पता तलाश मामले की विवेचना अधिकारी चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक अजाक जगदलपुर एवं टीम के निरीक्षक राजकुमारी पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक मधुसुदन ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 346 राजेश सिन्हा, आरक्षक क्रमांक 669 सूर्यकांत सोनी के द्वारा रिपोर्ट दिनांक से लगातार आरोपी की पतासाजी की जा र...

महिला आयोग अध्यक्ष ने लगवाया दूसरे चरण का कोरोना टीका

Image
महिला आयोग अध्यक्ष ने लगवाया दूसरे चरण का कोरोना टीका आमजन भी टीका लगा कर स्वयं और दूसरों की जान की करें रक्षा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर रायपुर 31मार्च 2021/राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने आज सपरिवार कोरोना वैक्सीन  की दूसरी खुराक ली।सरकार की गाइडलाइन एवं स्वास्थ्य गत सुरक्षा के मद्देनजर सभी महिला बहनों एवं आमजनों से विनम्र अपील की है कि वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। कोविड-19 के सभी सरकारी गाइडलाइन दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।हमारी सुरक्षा एवं सावधानी ही कोविड-19 की रोकथाम में कारागर साबित होगी।

कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर प्रार्थिया का मोबाईल ढुंढकर, प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया

Image
कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर प्रार्थिया का मोबाईल ढुंढकर, प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया शकंुतला गुप्ता ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 30.03.2021 को माॅ दंतेष्वरी मंदिर से इनके मोबाईल को किसी व्यक्ति ने उठा लिया है कि सूचना प्राप्त होने पर तुरंत उक्त मोबाईल का पतासाजी किया गया किया।           जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ-आरक्षक भुपेन्द्र नेताम व हिमांषु यादव डाॅलय-112 के द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सीसीटीव्ही फुटेजों के आधार पर मोबाईल का खोजबीन किया गया। खोजबीन करने पष्चात तस्दीक बाद विधिवत् मोबाईल प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया। थाना स्टाफ द्वारा तुरंत मोबाईल ढुंढकर देने पर प्रार्थिया द्वारा समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वास्थ विभाग में चतुर्थ वर्ग की पदोन्नति हुई रद्दजांच समिति द्वारा अनियिमतिता पाए जाने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

Image
स्वास्थ विभाग में चतुर्थ वर्ग की पदोन्नति हुई रद्द जांच समिति द्वारा अनियिमतिता पाए जाने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही लिपिक निलंबित और सीएमएचओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य संचालक को लिखा पत्र 15 अप्रैल तक होगी नए सिरे से पदोन्नति हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 मार्च 2021/ कलेक्टर  रजत बंसल ने बस्तर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवम्बर 2020 में जारी चतुर्थ वर्ग के पदोन्नति आदेश को निरस्त करते हुए नए सिरे से पदोन्नति करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरके चतुर्वेदी के विरुद्ध विभागीय जांच सहित गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं को अनुशंसा करते हुए उनके स्थापना लिपिक  डीके देवांगन को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर  बंसल द्वारा चतुर्थ वर्ग की पदोन्नति के मामले में अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए गठित समिति को प्रथम दृष्टया अनियमितता पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2020 में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बस्तर जिले के स्वास्थ्य विभाग...

खुलेआम हाथ में धारदार हथियार लेकर हल्ला मचाकर लोगों को डरा-धमका कर भयभीत करने वाले व्यक्ति पर कोतवाली पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट की कार्यवाही

Image
  खुलेआम हाथ में धारदार हथियार लेकर हल्ला मचाकर लोगों को डरा-धमका कर भयभीत करने वाले व्यक्ति पर कोतवाली पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट की कार्यवाही     दिनांक 30.03.2021 को थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि ममता विडियो दुकान के सामने रोड नयापारा जगदलपुर पास एक व्यक्ति जो अपने हाथ में चाकू लेकर हल्ला गुल्ला कर राहगीरों व आसपास के लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ सउनि0 धनष्याम वाजपेयी, प्रआर0 आरक्षक श्रीधर  पुजारी, आरक्षक बबलु ठाकुर, रामसिंह कष्यप के टीम द्वारा मौके पर पहुंचा, जहाॅ पर उक्त हुलिये का व्यक्ति मिला जिसके दाहिने हाथ में एक धारदार खंजर चाकू लहराते मिला जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण सिंह नेगी पिता मुरली सिंह नेगी उम्र 43 वर्ष निवासी गंगामुण्डा महात्मा गांधी स्कू...

कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर दिया जोर

Image
कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर दिया जोर तीन खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण मानसून के पूर्व वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 मार्च 2021/कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक में बस्तर जिले में कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए आशा के अनुरुप गति नहीं पाए जाने पर बस्तर, बास्तानार और जगदलपुर (ग्रामीण) के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने टीकाकरण के कार्य में सहयोग के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देशित किया। मंगलवार को जिला कार्यालय जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने बस्तर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जल संरक्षण के कार्य, तालाब, कुआं, डबरी आदि के स्वीकृत कार्यों को मानसून के पहले पूरा करने के साथ ही शासकीय भवनों एवं नवीन निर्माण किए जाने वाले भवनों में रूफ वाटर रैम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य तौर पर स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य ...

नाइट कर्फ्यू का आदेश आते ही बस्तर पुलिस ने संभाली कमान कोतवाली टीआई लोगों से कर रहे हैं अपील घरों से ना निकले बेवजह

Image
नाइट कर्फ्यू का आदेश आते ही बस्तर पुलिस ने संभाली कमान कोतवाली टीआई लोगों से कर रहे हैं अपील घरों से बेवजह ना निकले आदेश का कड़ाई से पालन मैं जुटे हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बस्तर जिले में आज मंगलवार की रात से नाईट कर्फ्यू का आदेश कलेक्टर द्वारा कर दिया गया है। आदेशानुसार रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू आगामी आदेश तक लागू रहेगा। आदेश जारी होते ही बस्तर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, किराना दुकान, मॉल्स, चौपाटी स्थल, सिनेमा हॉल, बाजार आदि को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है। रात 8 बजे के बाद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहीं आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा संस्थान, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट आदि में बैठकर भोजन करने की अनुमति नही होगी। किंतु घर ले जाने (टेक अवे) की सुविधा रहे...

शहर के चौक-चौराहों का होगा सौन्दर्यीकरण कलेक्टर रजत बंसल और एसपी दीपक झा ने किया मुआयना

Image
शहर के चौक-चौराहों का होगा सौन्दर्यीकरण कलेक्टर  रजत बंसल और एसपी  दीपक झा ने किया मुआयना हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 30 मार्च 2021/ चौक-चौराहों के शहर जगदलपुर की सुंदरता अब जल्द ही निखरेगी। मंगलवार को कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक  दीपक झा ने शहर के प्रमुख  चौक-चौराहों  का मुआयना किया और इनके सौन्दर्यीकरण तथा व्यवस्थित करने के संबंध में जरुरी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त  प्रेम पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी  जीआर मरकाम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  राजीव बतरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने आज आमागुड़ा चौक , माड़िन चौक , माड़िया चौक , बोधघाट, दलपत सागर सहित विभिन्न चौक-चौराहों का अवलोकन करते हुए इनके सौन्दर्यीकरण के संबंध में जरुरी निर्देश दिए।

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में लगाया रात्रि कर्फ्यू, अब दुकाने रात्रि 8:00 बजे तक खुलेगी

Image
  बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में लगाया रात्रि कर्फ्यू, अब दुकाने रात्रि 8:00 बजे तक खुलेगी  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जिले के कलेक्टर द्वारा रात्रि कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है। बस्तर जिले में भी बस्तर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा रात्रि कर्फ्यू का  आदेश जारी किया गया है। यह आदेश आज से ही लागू किया जाएगा, अब दुकाने प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक ही खोली जाएगी।

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में लगाया रात्रि कर्फ्यू, अब दुकाने रात्रि 8:00 बजे तक खुलेगी

Image
  बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में लगाया रात्रि कर्फ्यू, अब दुकाने रात्रि 8:00 बजे तक खुलेगी  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जिले के कलेक्टर द्वारा रात्रि कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है। बस्तर जिले में भी बस्तर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा रात्रि कर्फ्यू का  आदेश जारी किया गया है। यह आदेश आज से ही लागू किया जाएगा, अब दुकाने प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक ही खोली जाएगी।

सोने की हार चोरी करने वाले चोर को पुलिस की मुस्तैदी से 48 घण्टे के भीतर परपा पुलिस ने धर दबोचा

Image
सोने की हार चोरी करने वाले चोर को पुलिस की मुस्तैदी से 48 घण्टे के भीतर परपा पुलिस ने  धर दबोचा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बी.आर.नाग ने बताया कि प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 29-3-21 को सुबह आलमारी खोलकर देखी तो आलमारी खुला पाया गया। लॉकर में रखे सामान में सोना नही था ,गहनों का मिलान करने पर उसमें से एक सोने का हार चार तोला जिसकी कीमत लगभग 1लाख से अधिक है। वह गायब था, साथ ही प्रार्थिया को गांव के एक संदेही पर संदेह था। टीम गठित कर उक्त घटना की ओर रवाना किया गया, उक्त टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश की जा रही थी , ग्राम बिलोरी कोष्ठापारा में पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही धनुर्जय बघेल से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।

शांति एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से तथा कोविड-19 संक्रमण बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये होली मनायें-थाना प्रभारी केशकालrupendra Korram 7974443634

Image
शांति एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से तथा कोविड-19 संक्रमण बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये होली मनायें-थाना प्रभारी केशकाल rupendra Korram 7974443634 दिनांक 27/03/2021को शांती समिति का बैठक हिंदुस्तान समाचार आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस थाना प्रभारी केशकाल  महोदय (भा.पु.से.) द्वारा कोविड-19 (कोविड वायरस) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आम जनता से अपील किया गया है कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये होली त्यौहार अपने निवास पर परिवार के साथ रहकर मनायें। होली त्यौहार में सोशल डिस्टेंसिंग/मास्क का उपयोग/सेनेटाईजर का उपयोग करते हुये हर्बल कलर का प्रयोग किया जाए। होलिका दहन के समय सोषल/ फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे, एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों, ढोल नगाड़ों आदि के साथ जुलूस, रैली पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी। होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों व असामाजिक तत्व पर नकेल कसने शांति व्यवस्था बनाये रखने जिला पुलिस पूरी तैयारियों में जुट गई है, शहर के प्रत्येक चैराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगें, एवं विभिन्न गांवों में पेट्रो...

अन्तर्राज्यीय चोरों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के 02 चोरों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

Image
अन्तर्राज्यीय चोरों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता  पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के 02 चोरों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही     घर में घुसकर किया जा रहा था रूपये, पैसे और सामानों की चोरी    चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये आरोपी   आरोपियों के पास से शटर तोड़ने का लोहे का औजार भी बरामद 02 घर में एक ही रात चोरी की घटना को दिया जा रहा था अंजाम      जप्त सम्पत्ति - 10,000/-रूपये, मोबाईल, सोने चाॅदी के आभूषण, मोटर सायकल बरामद   नाम आरोपी -  मोहम्मद बाबू पिता आमिर हुसैन, 30 वर्ष निवासी भोजपुर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा प0बं नयन अली पिता अलनास अली, उम्र- 25 वर्ष, निवासी सोनापाली, थाना/जिला- सम्बलपुर, उड़ीसा     हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर लालबाग स्थित एक मकान में अन्तर्राज्यीय स्तर के 02 चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है । दरम्यानी रात सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 चोर लालबाग स्थित घर संसार शाॅपिंग दुकान एवं लगे हुए घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । जिस संबंध में रात 02ः00 बजे छाया जैन नामक महिला ने थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के शासकीय मो...

पुलिस विभाग के द्वारा भी बिना मास्क पर की जा रही है कार्यवाही

Image
पुलिस विभाग के द्वारा भी बिना मास्क पर की जा रही है कार्यवाही  सामाजिक दूरी और सेनेटाईजर के अनिवार्यता की अवहेलना पर की जा रही कार्यवाही  राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के विहित प्रावधान के अनुरूप की जा रही कार्यवाही कार्यवाही हेतु 06 टीमों का किया गया है गठन  नियमों की अवहेलना करने पर 500 रूपये का समन शुल्क                                                 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोरोना नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने दिशा निर्देश जारी किया है जिस संबंध में मास्क न पहनने वाले लोंगो पर शत-प्रतिशत् मास्क, सामाजिक दूरी एवं सेनेटाईजर की अनिवार्यता को सुनिश्चित करने हेतु समन शुल्क की कार्यवाही की जा रही है । जिस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में पुलिस विभाग के द्वारा भी बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर घूमने वाले लोंगो पर का...

कोरोना के बीच सामान्य सभा विपक्ष के सवालों से बचकर राजनीतिक हित साधने का प्रयास... आलोक अवस्थी.

Image
  कोरोना के बीच सामान्य सभा विपक्ष के सवालों से बचकर राजनीतिक हित साधने का प्रयास... आलोक अवस्थी. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नगर पालिक निगम की आगामी 31 मार्च को आहूत की गयी सामान्य सभा की बैठक पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा है कि घातक कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच व होली के ऐन 02 दिन बाद एवं गुड फ्राईडे के 02 दिन पहले निगम की महत्वपूर्ण सामान्य सभा कैसे आहूत की जा रही है, यह समझ से परे है। स्वास्थ्य सुरक्षाओं को दरकिनार कर लागू धारा 144 के बावजूद त्यौहारों के बीच कांग्रेस शासित नगर निगम कौन सा संदेश शहर की जनता को देना चाहता है। कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बीच बजट की सामान्य सभा को आहूत करने का निर्णय सत्तापक्ष द्वारा अपना राजनीतिक हित सिद्ध करने के अलावा कुछ भी नहीं है,सत्ता पक्ष सदन में विपक्ष के सवालों व चर्चा से बचना चाहता है। श्री अवस्थी ने मांग की है कि बेहतर होगा कि सामान्य सभा की तारीख आगे बढ़ायी जाए, जिसमें निगम के पेश होने वाले वार्षिक बजट पर सार्थक चर्चा के साथ-साथ शहर की अनगिनत समस्याओं पर भी सदन में सकारात्मक चर्चा हो सके मोतीलाल ने...

थाना बोधघाट क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुंडे, बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग के दौरान 5 आरोपियों को बोध घाट पुलिस ने किया - गिरफ्तार

Image
थाना बोधघाट क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुंडे, बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग के दौरान 5 आरोपियों को बोध घाट पुलिस ने किया -  गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतीश यादव, सहायक उप निरीक्षक जे• आर• बघेल, प्रधान आरक्षक क्रमांक 391 उमेश चंदेल, आरक्षक क्रमांक 454 चंदन गोयल, आरक्षक क्रमांक 666 रूपेश यादव, आरक्षक क्रमांक 970 यशवंत नरेटी, सहायक आरक्षक क्रमांक 5425 प्रदीप पीटर के साथ होली पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आज दिनांक 27/03/2021 को थाना बोधघाट क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुण्डा, बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई।  जो वर्तमान में भी लड़ाई झगड़ा वाद- विवाद में सक्रिय रहना पाये जाने पर (1) भूपेन्द्र नाग पिता अमृत नाग उम्र 28 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर, (2) संतोष उर्फ टिरली पिता स्व० रतनलाल दहिया उम्र 42 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर, (3) राजू होनो पिता सामो होनो ...

विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा ने की उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा

Image
  विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन  अशोक जुनेजा ने की उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा  बैठक के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन  अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. के साथ आज दिनांक 27.03.2021 को पल्ली-बारसूर मार्ग पर घटना स्थल ग्राम बुकिंनतोर पहुंचेl हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन  अशोक जुनेजा दिनांक  27.03.2021 को एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में समीक्षा बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन ने उत्तर बस्तर के तीनों जिलों नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव में हाॅल में घटित नक्सल घटनाओं तथा इन जिलों में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। नक्सल विरोधी अभियान के प्रभावी व सफलता पूर्वक संचालन हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा ...

बोध घाट पुलिस की मुस्तैदी से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज होने के महज 40 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश किया गया

Image
  बोध घाट पुलिस  की  मुस्तैदी से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज होने के महज 40 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज होने के महज 40 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश कर दिया है। इसके साथ बोधघाट पुलिस ने त्वरित कार्यवाही का नया रिकॉर्ड बनाया है। मामले की जानकारी देते हुवे बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिली थी कि एक नाबालिक युवती गर्भवती है जानकारी मिलने के बाद तत्काल महिला  अधिकारी को अस्पताल भेजकर पीड़िता से पुछताछ किया गया पुछताछ में पीड़िता के साथ दुष्कर्म होना की बात पता चली पीड़िता ने पुलिस को बताया  कि शांति नगर वार्ड कुशवाहा गली के रहने वाले सुमीत दान पिता प्रेमदान शादी का प्रलोभन देकर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत माता पिता से करने पर उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर चेकअप करवाने पर डा0 द्वारा पीड़िता को 03 म...

कोतवाली पुलिस द्वारा प्रार्थी का मोटर सायकल का पतासाजी कर, सुपुर्द किया गया

Image
कोतवाली पुलिस द्वारा प्रार्थी का मोटर सायकल का पतासाजी कर, सुपुर्द  किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी योगेष कुमार धु्रव ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि घटनादिनांक 24.03.2021 के पनारापारा के पास से इनकी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक-CG04MX1467 को कोई ले गया है कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, उक्त वाहन का पतासाजी किया गया जा रहा था।           जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि प्रेम पानीग्राही हमराह सहा0आरक्षक विरेन्द्र पाण्डे द्वारा तत्काल शहर में आसपास के क्षेत्र में उक्त वाहन का खोजबीन किया गया। पतासाजी दौरान दिनांक 26.03.2021 को दंतेष्वरी मंदिर के पास मोटर सायकल क्रमांक-CG04MX1467 लावारिस हालत में मिला, जिसे थाना लाकर तस्दीक किया गया। प्रार्थी को तलब कर, वाहन का कागजात पेश करने पर तस्दीक पश्चात सुपुर्दनामा पर दिय...

एटीएम की सुविधा कलेक्टर बसंल ने किया मोबाईल एटीम का शुभारंभ

Image
ग्रामीणों को हाट-बाजारों में मिलेगी एटीएम की सुविधा कलेक्टर  बसंल ने किया मोबाईल एटीम का शुभारंभ जगदलपुर, 25 मार्च 2021/ कलेक्टर  रजत बंसल ने आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मोबाईल एटीएम का शुभारंभ किया। जिला कार्यालय परिसर में एटीएम से लैस वाहन की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस मोबाईल एटीएम अब ग्रामीण हाट बाजारों में लोगों को नगदी की सुविधा उपलब्ध होगी।

कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालिका को आर.पी.एफ. पुलिस की मदद से तत्काल पता तलाष कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया

Image
कोतवाली पुलिस द्वारा गुम बालिका को आर.पी.एफ. पुलिस की मदद से तत्काल पता तलाष कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली मे प्रार्थीया श्रीमती मंगलदई यादव पति डमरू यादव उम्र 40 निवासी लालबाग नेहरू मंच के सामने जगदलपुर ने आज दिनांक 25.03.2021 को थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दी कि इनकी पुत्री कु0 दिव्या यादव जो घर से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताये विषाखापटनम् एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर कहीं चली जा रही थी कि सूचना पर तत्काल आरपीएफ उपनिरीक्षक जयपुर उडीसा से संपर्क कर जयपुर स्टेषन पर ट्रेन रूकने से चेक करने पर कुमारी दिव्या यादव मिली जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम कु0 दिव्या यादव बताने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बालिका को लाने के लिये थाना प्रभारी एमन साहू ने उनके परिजनों के साथ थाना स्टाफ आरक्षक रवि सरदार को जैयपुर (उडीसा) स्टेषन भेजकर कुमारी दिव्या यादव को जगदलपुर लाने भेजा गया, जगदलपुर आने पर पुछताछ कर बालिका को विधिवत् वारिसानों को सुपुर्दनामें पर सौंपा गया।

जिले में धारा 144 लागू:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

Image
जिले में धारा 144 लागू:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश होली मिलन का कार्यक्रम सार्वजनिक उत्सव के रूप में रहेगा प्रतिबंधित   जिले के समस्त पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर प्रतिबंध अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिवस होम क्वारेंटाईन में रहना अनिवार्य हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 25 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए होलिका उत्सव, रंगपंचमी, गुडफ्राइडे, इस्टर, रमजान तथा चैत्र नवरात्रि के पर्व पर विभिन्न सम्प्रदायो के बीच सौहार्द का वातावरण निर्मित करने एवं कानून व्यवस्था सार्वजनिक सुरक्षा, लोक परिशांति को कायम किये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  रजत बंसल ने आदेश जारी कर जिले में धारा 144 लागू किए है।       दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(2) के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश 24 मार्च 2021 से जिले में कोई भी व्यक्तियों के समूह द्वारा भले ही वह अनुज्ञप्तिधारी हो, किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, डंडा लेकर घूमना वर्जित होगा। ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी इस प्रतिबंधात्मक प्रभाव से मुक्त रहेंगे। कोई भी व्यक्ति अथवा व...

नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

Image
नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर-मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी की चपेट में आकर 5 जवान शहीद हो गए थे.भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहीद जवानों को शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पहुंचे,इसके बाद शहीदों को नमन कर श्रृद्धांजलि दी गई। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि नारायणपुर में हुए नक्सली हमले में हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं, जवानों का बलिदान अमर रहेगा।उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अविनाश ने कहा इस हमले ने प्रदेश सरकार के नक्सलवाद से निपटने के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी है. सरकार नक्सल मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम है. श्रधांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री किरण देव,पूर्व विधायक संतोष बाफना,पूर्व वन विकास निगम मंडलअध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, रघुवंश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,आनंद मोहन मिश्रा, बबूल नाग...

बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर क्षेत्र को केरोसिन उपलब्ध कराने की संसद में रखी मांग.

Image
  बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर क्षेत्र को केरोसिन उपलब्ध कराने की संसद में रखी मांग. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार संसद में बस्तर से जुड़े मामलों को लेकर आवाज उठा रहे हैं जिससे बस्तर की जनता को हो रही परेशानियों का समाधान आने वाले समय में निश्चित ही हो सकता है बस्तर सांसद ने धारा 377 के तहत लोकसभा में बस्तर संभाग के हितग्राहियों के संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 7 लाख 48 हजार राशन कार्ड बस्तर संभाग में है इनमें से तीन लाख 56 हजार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन धारी हैं जिन्हें सिंगल सिलेंडर मिला हुआ है एवं केंद्र सरकार के द्वारा इनका केरोसिन कोटा समाप्त कर दिया गया है बस्तर संभाग में 69 राजीव गांधी ग्रामीण गैस वितरक हैं जो कि क्षेत्रफल के अनुपात में बहुत कम हैं आकस्मिक तौर पर सिलेंडर समाप्त हो जाने की स्थिति में उन्हें सिलेंडर प्राप्त करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है ऐसी परिस्थिति में उन्हें लकड़ी अथवा केरोसिन की उपलब्धता नहीं होने से खाना बनाने में दिक्कत आ रही है ऐसे हितग्राहियों को...

जवानों से भरी बस पे नक्सलियों ने विस्फोट कर उडाया, 3 जवान शहीद आधे से ज्यादा घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर-नारायणपुर

Image
जवानों से भरी बस पे नक्सलियों ने विस्फोट कर उडाया, 3 जवान शहीद आधे से ज्यादा घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर-नारायणपुर  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ ( नारायणपुर  नारायणपुर से एक बड़ी नक्सली हमले की खबर है। जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने उड़ा दिया है। इस घटना में 3 जवान शहीद हो गये हैं, जबकि आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।    जानकारी के मुताबिक सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है।               बस में ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच ये ब्लास्ट हुआ है। जहां ये ब्लास्ट हुआ है, वो घना जंगल है। खबर ये आयी है कि ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे।             पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 3 जवान के शहीद होने की खबर आयी है, लेकिन जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है। सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे।

होली पर्व पर शांति भंग करने वाले मारेगा निवासी को परपा पुलिस ने 50,000 से अधिक का अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

Image
होली पर्व पर शांति भंग करने वाले मारेगा निवासी को परपा पुलिस ने 50,000 से अधिक का अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- होली पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं का शराब को खपाने हेतु पड़ोसी राज्य के शराब का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे शराब माफिया पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही भी जारी है ,होली के पहले परपा पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार करते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश में होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब की भंडारण एवम परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए केशलूर एसडीओपी एश्वर्य चंद्राकर व परपा थाना प्रभारी बी.आर. नाग के नेतृत्व में गठित टीम ने शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बी. आर. नाग ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली थी कि मारेंगा ख खासपारा निवासी संतोष सेठिया उड़ीसा के अंग्रेजी शराब घर मे रखकर अवैध बिक्री कर रहा है। मारेंगा पहुँचकर संतोष सेठिया के घर की तलाशी लेने पर घर के कमरे से 15 पेटी कार्टुन खाखी रंग का मिला जिसे खोलकर देखने पर अनेको प्रकार के शराब पाया गया ,कु...

प्रार्थी का दोस्त ही निकला मोटर सायकल का चोर,कोतवाली पुलिस द्वारा पता तलाष कर गिरफ्तार किया गया

Image
       प्रार्थी का दोस्त ही निकला मोटर सायकल का चोर, कोतवाली पुलिस द्वारा पता तलाष कर गिरफ्तार किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी मोहन सिंग नाग ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.02.2021 को बस्तर विष्वविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर से प्रार्थी का मोटर सायकल पल्सर 125 ब्लेक कलर क्रमांक-ब्ळ17ण्ज्ञज्ण्4195 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर दिनांक 12.02.2021 को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 56/2021 धारा 379,34 भादवि0 दर्ज कर विवेचना मंे लिया गया।       जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, सउनि0 दिलीप मंडल हमराह स्टाफ आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, मआर0क्र0 1019 आभा रंजिता लकड़ा के टीम द्वारा घटना दिनांक को चोरी कर फरार चोर का पता तलाष किया जा रहा था। पता तलाष के दौरान शहर के संदिग्ध व्यक्तियो व आसपास क...

रकम दुगुना करने के नाम पर लोगों से 28 लाख 20 हजार रुपये का ठगी का मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Image
रकम दुगुना करने के नाम पर  लोगों से 28 लाख 20 हजार रुपये का ठगी का मामला  सामने आते ही  पुलिस हरकत में आई  आरोपी को किया गया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आरोपी द्वारा रकम दुगुना करने के नाम पर कुल 11 लोगों को 28 लाख 20 हजार रुपये का ठगी का शिकार बनाया था ठगी किया हुआ रकम में आरोपी द्वारा खरीदा गया सोनालिका ट्रेक्टर जप्त किया गया  आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया  आवेदकों द्वारा शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को किया गया था  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा त्वरित निराकरण व कार्यवाही का निर्देश दिया गया था।  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर घटना दिनांक माह अप्रैल 2019 को आरोपी बुधराम मडकामी पिता लखमो उम्र 27 वर्ष निवासी बड़े बोदेनार ने आवेदक आयतुराम पोयाम निवासी छोटे किलेपाल व उसके अन्य साथीगण कुल 11 लोगों से एक वर्ष में रकम दुगुना करने का झांसा देकर कुल 28 लाख 20 हजार रुपये ठगी कर लिया आवेदक आयतुराम व ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर क...

कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन-मोटर सायकल का पता तलाष कर, प्रार्थी को सुपुर्द किया

Image
कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन-मोटर सायकल का पता तलाष कर, प्रार्थी को सुपुर्द किया हिंदुस्तान समाचार  जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी जितेन्द्र कुमार बघेल ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि घटनादिनांक 19.03.2021 के सुबह, प्रार्थी राजीव थे्रड दुकान के पास से इनकी मोटर सायकल क्रमांक-ब्ळण्17ण्ज्ञण्5418ण् को कोई ले गया है कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, उक्त वाहन का पतासाजी किया गया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय,  दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक हमराह आरक्षक गायत्री प्रसाद तारम एवं हिमांषु यादव डाॅयल-112 द्वारा शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से उक्त वाहन का खोजबीन किया गया। पतासाजी दौरान दिनांक 21.03.2021 को पुराना पुल के पास मोटर सायकल क्रमांक- CG.17.K. 5418 लावारिस हालत में मिला, जिसे थाना लाकर तस्दीक किया गया। प्रार्थी को तलब कर, वाहन का कागजात पेष करने पर तस्दीक ...

थाना बोध घाट टी आई अपनी टीम के साथ 2 वार्डों में वार्ड वासियों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा किया गया

Image
थाना बोध घाट टी आई अपनी टीम के साथ 2 वार्डों में वार्ड वासियों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा किया  संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों के संबंध में थाना बोधघाट/ थाना पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना दे   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में आज दिनांक 21/03/2021 को तेतरखुटी क्षत्रपति शिवाजी वार्ड क्रमांक 35 एवं महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 47 के वार्ड वासियों की मीटिंग वार्ड में आहुत की गई। जिसमें दोनों वार्ड के महिला पुरुष एवं वार्ड पार्षद उपस्थित हुये। वार्ड वासियों से पुलिस से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कि गई। जिसमें वार्ड पुलिस अधिकारी आरक्षक क्रमांक 120 रहिश नाग, आरक्षक क्रमांक 454  चंदन गोयल एवं थाना स्टाॅफ पेट्रोलिंग पार्टी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव की उपस्थिति में वार्ड वासियों से महिला एवं बालक बालिकाओं के अपराधों के संबंध में समस्याओं पर चर्चा की गई।  क म्युनिटी पुलिसिंग के तहत उनसे वार्ड में संदिग्ध एवं ...