केशकाल...l राम जन्मभूमि तीर्थ निर्माण समिति निधि संकलन अभियान के तत्वाधान में केशकाल के हर्रापड़ाव व बोरगांव में " राम खिचड़ी " का आयोजन रखा गया

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


केशकाल...l राम जन्मभूमि तीर्थ निर्माण समिति निधि संकलन अभियान के तत्वाधान में केशकाल के हर्रापड़ाव व बोरगांव में " राम खिचड़ी " का आयोजन रखा गया
 


जिसमें भारी संख्या में राम भक्त पधार कर राम खिचड़ी का आनंद लिया, हर्रापड़ाव में राम खिचड़ी का आयोजन करने में अभियान सचिव चिराग उपाध्याय, संचालक सदस्य कुंज बिहारी पटेला, हर्रापडाव के अभियान प्रमुख भागवत ध्रुव, सहायक प्रमुख देव साहू, हुलास साहू, शिव शंकर पांडे, पंकज साहू, महिला समिति की अभियान प्रमुख जमुना बघेल, सहायक प्रमुख मनीषा सलाम , कौशल्या लावतरे, उमा देवी साहू, शामिल रहे तथा बोरगांव में कारसेवक रहे नारायण ठाकुर, अभियान प्रमुख खेम सिंह ठाकुर, रूप सिंह यादव,  धनराज मालू, संतोष राठी, कुंती यादव, जमुना राठौर, हीरो बाई धुव आदि शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की