अगले सत्र से चालू होने वाले अंग्रेजी स्कुल का जनकारी लेने कलेक्टर पुष्पेन्द्रमीणा पहुँचे बालक हाईस्कुल

अगले सत्र से चालू होने वाले अंग्रेजी स्कुल का जनकारी लेने कलेक्टर पुष्पेन्द्रमीणा पहुँचे बालक हाईस्कुल

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल:- राज्य शासन द्वारा बच्चों को अंग्रेजी शिक्षण से जूडवाने की पहल पर राज्य के प्रत्येक ब्लाॅक में एक अंग्रेजी स्कूल खोलने का आदेश निर्देश के तहत विकासखण्ड केशकाल मुख्यालय में वर्तमान में बोरगाँव केशकाल के नाम से संचाेिलत शा.उ.मा. विधालय का अंग्रेजी स्कूल 


बनाना का चयन हुआ था। दिनाँक 23/02/2021 को दोपहर को जिला कोण्डागाँव कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा ने अपने साथ प्रधानमंत्री सडक योजना के कार्यपालन यंत्री श्री अरूण शर्मा कोण्डागाँव के साथ प्रस्तावित अंग्रेजी स्कूल बालक उ.मा. विद्यालय बोरगाँव (केशकाल) पहुँचकर अंग्रेजी शिक्षण सत्र 2022 से प्रारम्भ होने वाले अंग्रेजी स्कूल के बारें में उपस्थित अधिकारी व एसडीएम से चर्चा की व प्रस्तावित अंग्रेजी स्कूल का माॅडल नक्शा के बारें में समझाया गया है। 


कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा नेे स्कूल कक्ष में पहुँचकर पढाई में उपस्थित बच्चों से भेंट कर कोरोना काला में उनके पढाई हेतू आवश्यक जानकारी ली व अधिकारियों का दिशा निर्देश स्कूल प्रबंधन को दी। इस दरम्यिान श्री डी.डी. मण्डावी एसडीएम, राकेश कुमार साहू तहसीलदार, सी.एल. मण्डावी खण्ड शिक्षा अधिकारी, मनोज दुबे ए.बी.ओं., प्रकाश साहू बी.आर.सी., रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल, विश्वकर्मा प्राचार्य बालक हाईस्कूल व अन्य कर्मंचारी अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेश के तहत अगले वर्ष 2022 से प्राथमिक से लेकर 12 वी तक की बच्चों को अंग्रेजी शिक्षण से फायदा पहुँचानें का पहल वर्ष 2021 से प्रारम्भ किया गया है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की