वंनाचल क्षेत्र पावडा में गायत्री प्रज्ञा सर्जल श्रद्धा का भूमि पूजन डाॅ. चिन्मया पंडिया ने की
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
वंनाचल क्षेत्र पावडा में गायत्री प्रज्ञा सर्जल श्रद्धा का भूमि पूजन डाॅ. चिन्मया पंडिया ने की
केशकाल/धनोरा। हरि द्वार से आये आदरणीय डाॅ. चिन्मयानंद पंडिया के हाथों से जिला कोण्डागंाव अंतर्गत तहसील फरसगांव जिला-कोण्डागांव अंतर्गत तहसील फरसगांव का वनांचल गांव पावडा में दिनांक 30 जनवरी 2021 को गायत्री प्रखर प्रज्ञा सर्जल श्रद्धा की स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति के
साथ क्षेत्र के सैकडों संख्या में गायत्री परिवार जनों के गरिमामय उपस्थिति में हुआ है। इस कार्यक्रम के दरमियान गायत्री परिवार से महाप्राण, हरिशंकर नेताम, झारीराम सलाम, अजय शिव शंकर, निर्मला, शंकर लाल शार्दुल, सुकालू कोमरा, पावडा सरपंच, सैकडों संख्या में गायत्री परिवार से जूडे श्रद्धालूगण का गरिमामय उपस्थिति में सफलता के साथ शांती पूर्वक संपन्न हुआ है।
Comments
Post a Comment