बस्तर सांसद से मुलाकात कर नगरनार डिमर्जर संबंध में नगरनार स्टील प्लांट ट्रेड यूनियन सदस्यों ने की चर्चा...
बस्तर सांसद से मुलाकात कर नगरनार डिमर्जर संबंध में नगरनार स्टील प्लांट ट्रेड यूनियन सदस्यों ने की चर्चा...
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... नगरनार स्थित स्टील प्लांट को केंद्र सरकार द्वारा निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है बस्तर के हितों को लेकर संजीदगी के साथ प्रयासरत युवा और संघर्षशील बस्तर सांसद दीपक बैज के द्वारा लगातार उचित मंचों पर आवाज बुलंद की जा रही है विगत दिनों अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भी संसद में नगरनार डी मर्जर के संबंध में सांसद महोदय ने बस्तर की बात लोकसभा में रखी थी आज किरंदुल,नगरनार और बचेली से आए नगरनार स्टील प्लांट बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने नगरनार के संबंध में माननीय सांसद महोदय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी गई तत्पश्चात आने वाले दिनों में नगरनार डी मर्जर के संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई
Comments
Post a Comment