एमपी से शराब खपाने आया एक तस्कर को बोध घाट पुलिस ने धर दबोचा कार्रवाई कर उसे जेल भेजा

 

एमपी से शराब खपाने आए एक तस्कर को बोध घाट पुलिस ने धर दबोचा कार्रवाई कर उसे जेल भेजा  गया 



कार्टून में 10 पेटी गो विक्की पौवा कुल 500 नग, कार मारुति इस्टीलो क्रमांक CG 17 KE 2476  


आरोपी: - कमलेशेक उर्फ ​​सानू पिता स्व ० भजन नायक उम्र 26 वर्ष निवासी डी 0 एन 0 के 0 केलोनी हाउस नंबर 217 वार्ड नंबर 09 कनेरा रोड जनपद पंचायत के पास कोण्डाबन। 

हिंदुस्तान न्यू जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्ग दर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री- तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दिनांक 20/02/2021 को मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा हमरह स्टाफ़ सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव, सहायक उप निरीक्षक जे 0 आर 0 बघेल, आरक्षक आदेशांक 1092 राकेश बघेल, आरक्षक आदेश 454 चंद गोयल, आरक्षक आदेशांक 120 रहीश नाग, आरक्षक आदेश 1303 अशोक सोंच, आरक्षक 666 5425 प्रदीप पिता और आबकारी विभाग के उप निरीक्षक रवि कुमार पाठक और आबकारी स्टैफ की संयुक्त भूमिका दी गई।

करकापाल रेल्वे फाटक के पास एक सफेद रंग की कार मारिता सुजुकी इस्टीलो क्रमांक सीजी 17 केई 2476 को चेक करने पर, नाम पुछने पर कमलेश निक उर्फ ​​सानू पिता स्व ० भजनलाल 26 वर्ष निवासी डी 0 एन 0 के केलोनी हाउस नंबर 217 वार्ड संख्या 217 नंबर 09 कनेरा रोड जनपद पंचायत पंचायत का नाम शामिल है। के पास कोण्डाटन का होना बताया गया। 

कार को चेक करने पर अंग्रेजी शराब छोड़ने वाली कंपनी का 10 पेटी 500 नग पौवा, कुल 90 लीटर कीमती 60,000 / - रुपये मिला। अंग्रेजी शराब 10 पेटी गो विक्की पौवा 500 नग और मारति इस्टीलो क्रमांक CG 17 KE 2476 को जप्त कर कब्जा पुलिस को लिया गया। 



आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 34 (1) (क) (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। & आरोपी को अलोमिक अभिरक्षा में  भेजा गया  हैं। 












Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की