संतराम नेताम ने संत मित्र अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया आपका संत आपका द्वार का आगामी परिणाम जनता के उपर छोडा - संतराम नेताम

संतराम नेताम ने संत मित्र अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


आपका संत आपका द्वार का आगामी परिणाम जनता के उपर छोडा - संतराम नेताम


हिंदुस्तान समाचार केशकाल (के.शशिधरन)। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने दिनांक 28 फरवरी 2021 को विधायक कार्यालय केशकाल में संत मित्र अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता संत मित्र के रूप में करीब 10000 दल गांव गांव तथा घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी करीब 20 योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ आज विधायक कार्यालय केशकाल में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण करते हुए संत मित्र अभियान के तहत संत मित्र युवक दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

विधायक घर चलो यात्रा व चलित विधायक कार्यालय के माध्यम से जनता से हुए रूबारू-
 
आपको बता दें कि केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों जनता से रूबरू होने के लिए व शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है जिसके चलते विधायक इन दिनों प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। विगत दिनों बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम कोंगेरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक संतराम नेताम की चलित विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया था, जिसमे सप्ताह के सातों दिन स्पताहिक बाजारों में चलित कार्यालय लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जा रही थी। इसके पश्चात विधायक ने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया था जिसके माध्यम से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव में घर घर जाकर लोगो से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा जनसमस्याओं को सुना। 

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना संत मित्र अभियान का उद्देश्य - संतराम नेताम

इस विषय पर मीडिया से बातचीत के दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बताया कि आज हमारे कार्यालय में संत मित्र अभियान का शुभारंभ हुआ है। यह प्रत्येक गांव के घर घर जाएंगे तथा हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। साथ ही छ.ग. सरकार द्वारा घर परिवार के किसी भी व्यक्ति का गंभीर बीमारियों के मुफ्त ईलाज के लिऐ रू. 20 लाख तक सहायता राशि से इलाज होने जानकारी भी दी। प्रत्येक गांव को समसयाओं को हमारे पास लाएंगे जिसका हम अपने स्तर पर, प्रशासनिक स्तर पर अथवा प्रदेश स्तर पर निराकरण करने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि आगामी समय मे लगभग 10,000 संत मित्र गांव गांव जाकर यह कार्य करेंगे। साथ ही पिछले समय में आपका संत आपका द्वार अभियान व  भविष्य होने वाले अभियान का परिणाम जनता जर्नादन के उपर एवं ग्रामीण के उपर छोड दिये जाने की जानकारी दी है,, जनता ने हमे सेवा का मौका दिया है हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की