क्षेत्र के किसानों के विभिन्न मुद्दों को विधायक संतराम नेताम ने सदन में उठाया

क्षेत्र के किसानों के विभिन्न मुद्दों को विधायक संतराम नेताम ने सदन में उठाया

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 

केशकाल:-  संतराम नेताम विधायक, केशकाल एवं उपाध्यक्ष 


बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने जिला कोण्डागाँव एवं अपने विधानसभा क्षेत्र केशकाल अंतर्गत किसान भाईयों के कृषि कार्य हेतू स्थायी पम्प कनेक्शन के लंबित प्रकरण एवं क्षेत्र में पेयजल के समस्या पर नल कूप खनन का पानी टंकी सें जूडे विभिन्न मुद्दों को अपने ही सरकार से सदन पटल पर उठाते हुई जानकारी ली। 
जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल द्वारा विधानसभा सदन पर उठायें गये किसानों से जूडे विभिन्न समस्याओं पर उत्तर देते हुए सदन में बताया कि स्थायी विधुत पम्प के लिए कोण्डागाँव जिले से 4660 मामलें का आवेदन प्राप्त हुआ था। जिस पर विधुत लाइन व विस्तार का 3226 आवेदनों कों स्वीकृत किया गया इसी प्रकार 180 आवेदनों एवं उपभोक्ता द्वारा औपचारिकता पूर्ण किया गया कुल प्राप्त आवेदनों में 1254 लंबित है व अगामी वित्तीय वर्ष 2022 तक पूरा 


होने की जानकारी दी। तथा 2020-21 मंे जिलें में कृषि पम्प ऊर्जीकरण हेतू 920 मामलें लक्ष्य है। कृषि पम्प का ऊर्जीकरण किया है, शेष 3226 विधुत विस्तार लाइन कार्य आगामी वित्तीय सत्र में होने जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल ऐसा एक विधायक है जों अपने शौक- आराम को दर किनारें करते हुए ठण्ड व गर्मी धूप में भी अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बडेराजपुर, फरसगाँव व केशकाल क्षेत्र का विभिन्न गाँव का जनसम्पर्क करते हुए वर्तमान छत्तीसगढ सरकार की विकास योजनाओं को घर-घर जन-जन तक पहुँचानें का कार्य में जूडे थे, जो कार्य वर्तमाना विधानसभा सत्र में भाग लेने पहूँचें इसीकरण संतराम नेताम जनसम्पर्क अभियान आधा छोडकर रायपुर सत्र में भाग लेने पहुँचा है। श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल का करीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक श्री संतराम नेताम का जन-जन, गाँव-गाँव जनसम्पर्क अभियान के दरमियान गाँव-गाँव, घर-घर किये गये जनसम्पर्क में प्राप्त जनसमस्या एवं किसानों के समस्याओं से संबधित प्राप्त शिकायत पत्रों में अधिकांश पेयजल समस्या किसानों से जूडे विघुतीकरण व पम्प के समस्याओं से संबंधित से ज्यादा से शिकायतें विधायक को प्राप्त हुआ था। किसानों से प्राप्त उन गंभीर समस्याओं को श्री संतराम नेताम विधायक, केशकाल ने विधानसभा सत्र के दरमियान सरकार का ध्यान आकर्षित करने सदन पटल पर रखने के साथ उन समस्याओं पर सरकार से जानकारी मांग किया था। उल्लेखनीय है कि श्री संतराम नेताम का लोकप्रियता को सरकार कों तब एहसास हुआ था जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जनवरी 2021 कों श्री संतराम नेताम का विधानसभा क्षेत्र ग्राम कोंगेरा (विश्रामपुरी) में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का गोधन न्याय योजना की समीक्षा एवं आमसभा के दरमियान मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुँचे हजारों संख्या के लोगों के भीड को देखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को श्री संतराम नेताम के प्रति विश्वास बढने के साथ विश्रामपुरी में आयोजित आमसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यो के लियें 278 करोड 11 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए लोकार्पण एवं घोषणा किया है।
विधानसभा पटल पर विधायक श्री संतराम नेताम द्वारा अपने क्षे़त्र के किसान भाई एवं विकास कार्यो से जुडे प्रमुख माँगों को सरकार के सामने सदन में उठकर क्षेत्र के लोगों में श्री संतराम नेताम प्रति अटूट विश्वास बढाया है जो इन दिनों लोगों में जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की