आस्था: आसना सरपंच प्रवीर देहारी सहित मंदिर समिति सदस्य और ग्रामीणों ने की शीतला माता मंदिर में छत्र स्थापना और हवन अनुष्ठान...
आस्था: आसना सरपंच प्रवीर देहारी सहित मंदिर समिति सदस्य और ग्रामीणों ने की शीतला माता मंदिर में छत्र स्थापना और हवन अनुष्ठान...
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत आसना के पुराना पारा में शीतला माता मंदिर स्थित है जहां मंदिर में 2 देवियों की मूर्तियां स्थापित हैं जिनमें प्रथम कमरे में शीतला माता और द्वितीय कमरे में काली माता विराजमान हैं मंदिर में दोनों देवियों के और ग्राम देवताओं की नियमित पूजा का कार्य प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को मंदिर समिति के सदस्य और नियमित पूजा पाठ करने वाले नकुल पुजारी द्वारा की जाती है इसके अलावा प्रतिवर्ष मई जून के महीने में ग्राम वासियों के द्वारा मेला स्वरूप आयोजन और मंदिर में जात्रा कर पूजा पाठ की जाती है आसना के सरपंच
प्रवीर देहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष जब समूचा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था तब ग्राम आसना में भी कुछ लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा गांव के नयापारा इलाके को कंटेंटमेंट जोन भी बनाया गया था जिसके बाद ग्राम वासियों ने अपने गांव की रक्षा हेतु संकल्पित होकर महामारी से बचाव के लिए मंदिर में हवन पूजा करवाई थी इस वर्ष भी इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए मंदिर समिति सदस्यों और ग्राम वासियों के द्वारा विराजमान दोनों देवियों के समक्ष छत्र स्थापना और हवन अनुष्ठान किया गया...
इस दौरान सरपंच आसना के साथ मंदिर समिति से जुड़े सदस्य गोकुलानंद पानीग्राही, भुवनेश्वर
पानीग्राही, उमाकांत पानीग्राही, मोहन पुजारी मंगल राम बघेल रामसाय पुजारी और ग्राम कोटवार चंद्रो राम उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment