प्रगति पथ और दलपत सागर में चल रहे निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


प्रगति पथ और दलपत सागर में चल रहे निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


31 मार्च तक प्रगति पथ का निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

शहर में होने वाली जलभराव की समस्या से दिलाई जाएगी निजात

 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 19 फरवरी 2021/ कलेक्टर  रजत बंसल ने आज जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर से एनएमडीसी के विश्राम गृह तक गीदम रोड में बनाए जा रहे प्रगति पथ और दलपत सागर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगति पथ का निर्माण 31 मार्च तक पूर्ण कर आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए। प्रगति पथ में बनाए जा रहे डिवाईडर में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने के संबंध में भी उन्होंने निर्देशित किया। मार्ग निर्माण के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी समुचित प्रबंध के निर्देश दिए गए।
    कलेक्टर ने बारिश के दौरान शहर में होने वाली जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय दंडाधिकारी, नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
      कलेक्टर ने दलपत सागर के में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही यहां दुकान, चैपाटी आदि निर्माण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृक्षों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाया जाए। उन्होंने यहां पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित रखने के साथ ही वाॅकिंग के लिए ट्रेक निर्माण एवं क्षेत्र में सुगम आवागमन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।



Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की