बस्तर सांसद दीपक बैज पहुंचे कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में... खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाया उनका मनोबल...
बस्तर सांसद दीपक बैज पहुंचे कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाया उनका मनोबल
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर सांसद दीपक बैज आज ग्राम पंचायत बड़े आंबाबाल के कोदईबुडीन मेला में माता के दर्शन उपरांत कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए साथ ही उन्होंने फाइनल प्रतियोगिता का टॉस करवाया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया
इस दौरान जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप, जनपद सदस्य नानू कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, सांसद प्रतिनिधि बस्तर जिला सुशील मौर्य, सांसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया प्रभारी बस्तर संभाग अनुराग महतो, सरपंच नंदकिशोर बघेल, उपसरपंच समलू राम बघेल, जनपद सदस्य प्यारेलाल,लोकनाथ बघेल, दयाराम दीवान, सुखराम कश्यप, मोसू राम, परमानंद बघेल, पुरुषोत्तम पांडे, रैतु बघेल एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment