पावन धाम - अयोध्या के लिए रवाना...

पावन धाम - अयोध्या के लिए रवाना....   बांए से -- श्री भगत यादव-सुरडोंगर,श्री बीरजूराम सलाम ,श्री फरसूराम सलाम बहीगांव बड़े ठेमली उसके बाद खडें है गौरीगांव 


चिखलाडिह के श्री नंदलाल सिन्हा जी पहले मेरें सांथ15दिवसीय अयोध्या बनारस इलाहाबाद तीर्थयात्रा में जा चुके हैं , जब उन्हें अचानक हम सबके अयोध्या जाने की जानकारी मिली तो वो बहुत खुश हो गये और मिश्रोली के हनुमंत कुटी के हनुमान जी को अपनी तरफ से चढा देने के लिए मिठाई एवं अगरबत्ती ले आये थे ‌।श्री नंदलाल सिन्हा के बाद मैं और मेरी दांई तरफ है श्री तापस विश्वास और श्री नारायंण सरकार जी।                                              प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 22 फरवरी को प्रयागराज में संगम स्नान पूजा कर रात्रि विश्राम और 23फरवरी की सुबह गंगा स्नान कर हनुमंत कुटी मिश्रौली प्रस्थान । 23-24-25 फरवरी को हनुमन्त कुटी में आयोजित कथा प्रवचन सत्संग का लाभ अर्जित कर 26फरवरी को अवधपुरी पंहुच सरयु स्नान कर रामभक्त हनुमान जी का दर्शन पूजन पश्चात रामजी की नगरी का भ्रमंण दर्शन व रामलला का दर्शन पूजन कर निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर स्थल को निहारने का सौभाग्य अर्जित करेंगे। 27फरवरी को काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस पहुंचकर बनारस में गंगा स्नान एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन की अभिलाषा है। इसके आगे होईंहे वहीं जो राम रचि राखा ......🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की