कांग्रेस नेता अमीन मेमन का 45वां जन्म दिवस धुम-धाम से पंचवटी में जोशीला के साथ केक काटकर मनाये
कांग्रेस नेता अमीन मेमन का 45वां जन्म दिवस धुम-धाम से पंचवटी में जोशीला के साथ केक काटकर मनाये
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। स्थानीय कांग्रेस नेता व राज्य कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्री अमीन मेमन का दिनांक 27 फरवरी 2021 को 45 वर्ष की जन्म दिवस रहा। इस अवसर पर पंचवटी वन विभाग विश्रामगृह परिसर केशकाल में जन्म दिवस मनाने का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में श्रीमती फूलोदेवी नेताम सांसद, राज्य सभा के अलावा श्री रविघोष प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव के अलावा सैकडों संख्या में इनके प्रशंसक व शुभ चिन्तको द्वारा पंचवटी कार्यक्रम में पहॅुचकर श्री अमीन मेमन का जन्म दिवस पर केक काटकर गुलदस्ता भेटकर जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्र्रेषित की है, इस अवसर पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल के तरफ से संघ की ओर से के.शशिधरन प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य पत्रकार रूपेन्द्र कोर्राम ने गुलदस्ता भेट करते हुये केक खिलाकर जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं प्रेषित की है। इस मौके पर पहॅुचे सभी मित्रगण व शुभ चिन्तको को भी श्री अमीन मेमन के प्रति दिये स्नेह व आशिर्वाद से ने सभी को शुक्रिया कहकर सभी का आभार व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment