कोतवाली पुलिस ने शहर में दिनदहाड़े सोने के जेवरात व नगदी लूटने वाले को धर दबोचा और उसे जेल भेजा गया

 

कोतवाली पुलिस ने शहर में दिनदहाड़े सोने के जेवरात व नगदी लूटने वाले को धर दबोचा और उसे जेल भेजा गया



शहर में सोने  और जेवरात व नगदी रकम लुटने वाले लुटेरे के ऊपर की गई कार्रवाई  


संजय मार्केट में प्रार्थिया से सोने व नगदी रकम लुटपाट किया 

आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी सोने का टाॅप्स व नगदी रकम 2000/- रूपये बरामद किया गया लुटेरा शुभम रामटेके पर की गई कार्यवाही 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थिया तिलोतमा पटेल निवासी ग्राम हरदुली पनारापारा थाना कोसागुमड़ा नवरंगपुर ओडिशा ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21/02/2021 के 14:00 बजे मोती ज्वेलर्स के बाजू में संजय मार्केट जगदलपुर के पास में सोने का टाॅप्स खरीदकर कर दूसरे दुकान पर जा रही थी तभी कोई अज्ञात व्यक्ति काला पैंट टी-शर्ट पहना हुआ आया और झोला के अंदर रखे 1जोडी टाॅप्स व नगदी रकम 2000/- रूपये को लुटकर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 68/2021 धारा 392 भादवि0 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व उप निरीक्षक पीयूष बघेल, सहायक उप निरीक्षक नीलाम्बर नाग, प्रधान आरक्षक दिनेश जस्कर, आरक्षक 816 प्रेम बघेल व संजय मार्केट चौकी में तैनात पुलिस बल तथा सहायक उप निरीक्षक राजकुमार आडिल यातायात व आसपास के लोगों की मदद से घटना के बाद तत्काल घटनास्थल पहुंच कर, आसपास पता तलाश कर, आरोपी को तत्काल पकड़कर पुछताछ किया गया जिसने अपना नाम शुभम रामटेके पिता अनिल रामटेके उम्र 24 साल निवासी नागपुर निर्मल कालोनी प्लाट नंबर 35 जरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल-नया बस स्टैण्ड जगदलपुर का होना बताया और 1 जोडी सोने का टाॅप्स कीमती 9500/- रूपये व नगदी रकम 2000/- रूपये को लुटकर भागना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से विधिवत् जप्त कर, आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

आरोपी  :- नाम शुभम रामटेके पिता अनिल रामटेके उम्र 24 साल निवासी नागपुर निर्मल कालोनी प्लाट नंबर 35  जरीपटका जिला नागपुर महाराष्ट्र हाल नया बस स्टैण्ड जगदलपुर। 


बरामद  :- 1 जोडी सोने का टाॅप्स कीमती 9500/- रूपये, नगदी रकम 2000/- रूपये कीमती जुमला 11,500/- रूपया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की