कोतवाली पुलिस ने ऐसा काम किया जिससे साधु राम खुश होकर बस्तर पुलिस को किया धन्यवाद
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक 28/2/20 को फरीदी साधु राम भगवानेल ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई की पूर्ति अपने पत्नी की सोने की झुमका चांदनी चौक मे बनवाने ले गई थी बनवाने के बाद चिल्लाने ना होने के कारण बगल के दुकान मे हो। गए हैं। गया है। क्या इस बीच पैसे निकालने के समय झुमका गिर गया था जिससे साधु राम और उसकी पत्नी काफ़ी नाराज हो गए थे | जैसे ही ये मामला कोतवाली टीआई मनन साहू को पता चला तुरन्त मामले संज्ञान मे लेते हु टीम टीम कर आसपास सीसीटीवी के मदद से तु महज 2 घंटे के अंदर झुमका बरामद कर के रानी को थाना बुलाकर श्रीमान नगर के मुख्य अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के माध्यम से सुपुर्दमेमे पर दिया गया था पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए प्रतिभाव ने बार-बार बस्तर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से मिला सोने की झुमका
कर्मचारी / अधिकारी को महत्वाकांक्षी रखने
वाला
आर ग्यात्री प्रसाद तारम
आर रवि सरदार
Comments
Post a Comment