वनांचल गांव उरन्दाबेडा में 3 दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का 14 फरवरी से शुरू होगा

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

वनांचल गांव उरन्दाबेडा में 3 दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का 14 फरवरी से शुरू होगा


केशकाल। वेदमुर्ति तेपोनिक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य स्नेह वंदनीय माता जी एवं मां गायत्री के सूक्ष्म सानिध्य के हिरक मण्डल एवं प्रज्ञा पीठ पावडा के अन्तर्गत प्रज्ञा मंडल उरन्दाबेडा में दिनांक 14 फरवरी 2021 से लेकर 16 फरवरी 2021 तक 3 दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है, इस संबंध में समस्त ग्रामवासी अखिल विश्व गायत्री 

परिवार, प्रज्ञा मंडल ग्राम उरन्दाबेडा विकास खण्ड फरसगांव, जिला-कोण्डागांव एवं आयोजन समिति हिरक मंडल पावडा के तत्वधान में प्रज्ञा मंडल उरन्दाबेडा द्वारा क्षेत्र के समस्त गायत्री परिवार से श्रद्धा भक्ति रखने वाले सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन करते हुये कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की