बस्तर सांसद पहुंचे बस्तर के ऐतिहासिक माघ मेले में... माता जी का किया दर्शन और की युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात.
बस्तर सांसद पहुंचे बस्तर के ऐतिहासिक माघ मेले में... माता जी का किया दर्शन और की युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर सांसद दीपक बैज आज बस्तर के ऐतिहासिक माघ मेले में उपस्थित होकर सर्वप्रथम माता जी के दर्शन करने उपरांत स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सांसद महोदय के साथ जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य बस्तर के ऐतिहासिक मेले में पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला व बस्तर के पारंपरिक नृत्यों के साथ जोशीला स्वागत किया। साँसद दीपक बैज को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में बेहद जोश माहौल देखा गया स्वागत उपरांत सांसद व जिलाध्यक्ष ने गुड़ी में माता के दर्शन किए और उद्बोधन के कड़ी में साँसद ने क्षेत्र के हरसंभव विकास के लिए काम करने की बात कही साथ ही पूरे मेला का भ्रमण भी किया
इस दौरान पूर्व विधायक अंतूराम कश्यप,प्रेमशंकर शुक्ला, फतेसिंह परिहार,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश राम बघेल,सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, शोभाराम मारकंडे,भिरगू तिवारी,हुसैन खान,शंकर बघेल,रामयाराम,पार्षद अनिल परिहार,जितेंद्र पटेल,अनूप तिवारी,सीताराम,तंतिपा कश्यप, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चम्पा ठाकुर,महेंद्र बघेल,राजशेखर तिवारी,सुखदेव,अनिल जैसवाल, मीडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी,तुलसीराम ठाकुर,सोहेल खान एवँ अन्य ढेर सारे कार्यकर्तागण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment