ऐतिहासिक मंदिरों का होगा सौन्दर्यीकरण कलेक्टर बंसल
ऐतिहासिक मंदिरों का होगा सौन्दर्यीकरण
कलेक्टर ने टेम्पल इस्टेट की मंदिरों का अवलोकन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 09 फरवरी 2021/जगदलपुर में स्थित ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर रजत बंसल ने जगदलपुर में स्थित टेम्पल इस्टेट के अधीन संचालित दंतेश्वरी मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, राम मंदिर और कृष्ण मंदिर का अवलोकन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में भी निर्देश दिए। मंदिरों के जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण और सेवादारों की नियुक्ति के संबंध में टेम्पल इस्टेट कमेटी के सदस्यों की बैठक लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम, नगर निगम के आयुक्त श्री प्रेम पटेल, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment