धनोरा अस्पताल का नवीन एक्सरे मशीन का उदघाटन विधायक संतराम नेताम ने की

धनोरा अस्पताल का नवीन एक्सरे मशीन का उदघाटन विधायक संतराम नेताम ने की


आज से धनोरा व क्षेत्रवासी को एक्सरे के नाम से बाहर जाना नहीं पडेगा - संतराम नेताम 


हिंदुस्तान समाचार धनोरा। केशकाल तहसील अंतर्गत पिछडा क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा एवं आसपास क्षेत्रवासियों को देश आजादी के बाद से धनोरा में एक्सरे मशीन की सपना तब साकार हुआ है, जब धनोरा वासी एवं क्षेत्रवासियों को इस संवदेनशील मांग को श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल का ध्यान आकर्षित करने पर विधायक द्वारा इस गंभीर मामले के प्रति राज्य शासन का ध्यान आकर्षित की राज्य शासन से विधायक द्वारा नवीन कमरा व एक्सरे मशीन स्वीकृति के साथ दिनांक 19 फरवरी 2021 को श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल के मुख्य अतिथि के सानिध्य में अस्पताल धनोरा में एक्सरे मशीन व नवीन कमरा का उदघाटन विधायक श्री संतराम नेताम के हाथों से हुआ इस दरमीयान कंाग्रेस के वरिष्ठ नेता, युनूस पारेख, लद्दूराम उईके ,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री धनोरा, रोहित नाग, श्रीमती मंगला बाई सरपंच एवं उपसरपंच, डाॅ. डी.के. बिसेन, एवं मुकेश यादव अस्पताल के डाॅ. मनीश मंडावी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि धनोरा एवं क्षेत्रवासियों के पिछले कई वर्षाें का मांग रहा है, कि धनोरा में एक्सरे मशीन मिले इस जन हित समस्याओं को ध्यान में रखकर मेरे प्रयास से आज धनोरा का नवीन एक्सरे मशीन व नवीन कमरा उपलब्ध कराने के साथ आज से धनोरा एवं क्षेत्रवासी अपने एक्सरे कराने के लिए बाहर जाना नहीं पडेगा जो मैने उसे पूरा किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की