शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा 13 साल से बिछडे बेटे का पता कर लिया गया है l

शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा 13 साल से बिछडे बेटे का  पता कर लिया गया है l


 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर माता पिता के लिए उसकी औलाद से बढ़ कर और कुछ नही हो सकता,फिर अगर उनका बच्चा किसी कारण वश 13 साल जुदा रहे तो माँ बाप की तो दुनिया ही खत्म हो जाती है।ऐसा ही मामला कोण्डागाव शहर का समने आया जिस पर शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने बताया कि लकडे के पिता का माने तो आशिस दास सन 2008 से अपने घर कोण्डागाव DNK काॅलोनी से आज से लगभग 13 साल पहले एक युवा  मानसिक बीमार होने की वजह से कही दुर चला गया था जानकारी मिलते ही शांति फाउंडेशन के द्वारा लगातार  सर्वे कराया गया, इसी बीच जानकारी पता चला की  युवक का सुरत गुजरात में मानव सेवा ट्रस्ट मे ईलाज के बाद युवा पुरी तरह ठीक हो चुका है । वह अपने घर परिवार की जानकारी मानव सेवा ट्रस्ट संस्था के लोगों को बता रहा है, संस्था से सम्पर्क के बाद जब युवक के परिजन को यह बात बताया गया तो वह बुजुर्ग बाप के खुशी का ठिकाना ना रहा। आज इस परिवार में सिर्फ ये पिता ही है जिनका नाम ओसित कुमार दास उम्र 70 वर्ष ,मां का स्वर्ग वास हो गया बहन का पता नही,भाई आशिस कुमार दास को  जानकारी नही है कि माँ अब इस दुनिया में नही है।पिता की माने तो  वह सिर्फ जिद लगा कर बैठे है मेरे बेटे को जल्द ले आवे और वहां बेटा जल्द अपने पिता से मिलने की जिद कर रहा है,  शान्ति फाउंडेशन के द्वारा जल्द गुजरात से युवा को कोण्डागाव लाने हेतु जिला प्रशासन को जानकारी दे कर कार्रवाही को आगे बढाना तय किया गया है ।

और आने वाले समय मे लडके के ईलाज हेतु दवाईया और प्रथमिक ट्रीटमेंट  समय समय पे कराने के जिमेदारी भी शांति फाउंडेशन के सदस्यो ने ली है 


 सायद  एक बुजुर्ग बाप 70 वर्ष के लिये इससे बडी खुशी की बात और कुछ नही हो सकती की जिसे लोगों ने ये बोल रखा था की अब तुम्हारा बेटा कभी नही आयेगा वो 13 साल के बाद आज सही होकर वापस आने को तैयार है जो इस उम्र मे भी   अपने बेटे  का इन्तजार कर रहा है पत्नि का देहांत हो चुका बेटी का पता नही  और फिल हाल फोन के माध्यम से पिता लडके आशिस का बात करा दिया गया है
इस पुरी कार्यवाही मे शान्ति फाउंडेशन से  यतिन्र्द छोटू सलाम, मुकेश यादव, राजेश चालकी, पवन सिंह ठाकुर, मोहम्मद शकिल सिधिकी, गौरव ठाकुर, राहुल लिलहारे, पंकज बाकची, अतुल सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की