आम जनता में जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का 16 वाॅ दिवस संपन्न हुआ

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

आम जनता में जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का 16 वाॅ दिवस  संपन्न हुआ

  
 जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाॅफ के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रतिदिन की भांति शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने में स्टाॅल लगाकर आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए। 
आज दिनांक को परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 30 लोगों का लर्निंग लायसेंस बनाया गया एवं 20 लोगों का फार्म भरा गया व 700 लोगों का लायसेंस बनाने के लिए पंजीयन कराया गया है साथ ही लायसेंस बनाने आये लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत्  यातायात नियमों का सदैव पालन करने अपील किया गया। 
लर्निंग लायसेंस बनाने का अंतिम दिनांक 03/02/2021 तक रहेगा। 
इसके अतिरिक्त आज दिनांक को कुल 10 लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया। इस आयोजन में " द आर्फा फाउण्डेशन " की टीम एवं समाज सेवी अनिल लुक्कड़ का विशेष सहयोग रहा। 
कल दिनांक 03/02/2021 दिन बुधवार को यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत् शाम को दन्तेश्वरी मंदिर के सामने यातायात संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा एवं दिनांक 07/02/2021 दिन रविवार को गांधी मैदान ( हाता ग्राउण्ड ) में 1. पुलिस इलेवन विरूद्ध पत्रकार इलेवन, 2. माता रूकमणी आश्रम विरूद्ध रेल्वे हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रओं के साथ दो क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की