ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों व मांगों का निराकरण जल्द करें-कलेक्टर श्री बंसल

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों व मांगों का निराकरण जल्द करें-कलेक्टर श्री बंसल

समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश

जगदलपुर, 02 फरवरी 2021/ कलेक्टर   रजत बंसल द्वारा जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लिए। कलेक्टर  बंसल ने जिले में किए दौरा निरीक्षण में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों व मांगों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया। कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हाकिंत कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से सुपोषित करने का प्रयास किया जाएगा। इस हेतु चार विकासखण्ड़ों तोकापाल, दरभा, बास्तानार और लोहण्डीगुड़ा में तीन माह के लिए विशेष पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) संचालित करने की कार्ययोजना पर  कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को इन विशेष एनआरसी के लिए मानव संसाधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के आधुनिक सेटअप के निर्देशों को जल्द पूर्णं करने के निर्देश दिए।

 बंसल ने खनिज विभाग के अधिकारी को रेत खनन एवं गौण खनिज के अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टो के आवेदनों को पुनः निरीक्षण कर सत्यापन की कार्यवाही करने कहा। समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने जन शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री जन चैपाल, गुहार एप के आवेदनों  तथा समय-सीमा के प्रकरणों पर विभागों के द्वारा किए गए कार्यवाही की जानकारी लेकर निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की