07 दिवसीय क्रिकेट मैच में प्रधानचेर्रा की टीम ने केशकाल की टीम को 9 विकेट से हरा कर ट्राफी व 10 हजार प्राप्त किया
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
07 दिवसीय क्रिकेट मैच में प्रधानचेर्रा की टीम ने केशकाल की टीम को 9 विकेट से हरा कर ट्राफी व 10 हजार प्राप्त किया
केशकाल। प्रिय दर्शिनीय स्टेडीयम सुरडोंगर (केशकाल) में 07 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मंैच फ्रेन्डस क्लब एवं प्रधान चेर्रा के बीच में दिनांक 02 फरवरी 2021 को खेला गया है, इस मैंच में फ्रेन्डस क्लब केशकाल टीम एवं प्रधान चेर्रा के बीच में हुआ प्रधान चेर्रा की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन के तहत केशकाल टीम को 9 विकेट से शिकत देते हुये यह प्रतियोगिता का फायनल मैच अपने झोली में करने में कामयाबी मिला दिनांक 2 फरवरी 2021 को फायनल मंैच के उपरांत समापन कार्यक्रम में पहॅुचे मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र नेताम व अध्यक्षता श्री रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत व श्री विष्णु कोसरिया सह संपादक भारत की आईना के गरिमामय
उपस्थिति में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणों के हाथों से विजेता टीम को जीत की हार्दिक बधाई देते हुये नगद 10 हजार रू. व ट्राॅफी प्रदान किया गया हैं इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु कोसरिया ने विजेता टीम को अपने जीत की बधाई देते हुये नगद राशि 500/-रू. प्रदान कर अटूट मिशाल पेश की है।
Comments
Post a Comment