एसपी दीपक झा के द्वारा थाना प्रभारियों का फेरबदल करते हुए एक बार फिर धनंजय सिन्हा को बोधघाट थाना प्रभारी बनाया गया
SP दीपक झा के द्वारा थाना प्रभारियों का फेरबदल करते हुए एक बार फिर धनंजय सिन्हा को बोधघाट थाना प्रभारी बनाया गया
हिंदुस्तान समाचार ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर। बस्तर एसपी दीपक झा ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुवे तीन थानाधिकारी को इधर से उधर किया है। थानाधिकारियों की वर्तमान पदास्थापना के अनुसार धनंजय सिन्हा को रक्षित केंद्र जगदलपुर से बोधघाट थाना प्रभारी, राजेश मराई को बोधघाट थाने से भानपुरी थाना प्रभारी, टेमेश चौहान को भानपुरी थाने से लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है इसके अलावा उपनिरीक्षक मनोज तिर्की को थाना कोडेनार कैम्प बास्तानार से डीआरजी 3, मुरली ताती को डीआरजी 3 से रक्षित केंद्र जगदलपुर व सहायक उपनिरीक्षक संतोष बाजपेयी को थाना कोतवाली से पुलिस सहायता केंद्र नानगुर, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र रॉय को दरभा कैम्प भडरीमहू भेजा गया है।
Comments
Post a Comment