कोतवाली पुलिस ने फिर किया ऐसा काम जिससे सुनकर आप खुश होजाएंगे

कोतवाली पुलिस ने फिर किया ऐसा काम जिससे सुनकर आप खुश होजाएंगे

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक 26/02/2021 को प्राथी अमित कुमार गांगुली  ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई की वो हैदराबाद से एयर इंडिया के नियमित फ्लाइट से जगदलपुर आये थे, जगदलपुर पहुंच कर जगदलपुर  एयरपोर्ट  से निजी ऑटो से बृजराज नगर धरमपुरा गए जब वो घर पहुचे तब उन्हें पता चला की उनका मोबाइल उसी ऑटो मे छुट गया है इसके बाद वो तुरन्त थाना कोतवाली मे आकर शिकायत दी जिसके कार्रवाही  मे तत्काल सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू के द्वारा टीम तैयार किया गया जिसके पश्चात तुरंत उस जगह पर जाकर कण्ट्रोल रूम के मदद से उस जगह की CCTV फूटेज लिया गया और चालक की पतासाजी की जिसमे साइबर सेल जगदलपुर के सहयोग से  ऑटोचालक का पता कर महज 2 घंटे मे  मोबाइल (Samsung J10 Lite) खोज कर पार्थिया को सुपुर्द किया गया |

महत्पूर्ण अदा करने वाले कर्मचारी/अधिकारी

 उप निरीछक होरिलाल नाविक (सिटी कोतवाली )
 आर बबलू ठाकुर (सिटी कोतवाली )
 आर प्रदीप कश्यप(डायल 112)
 दीपक कुमार (साइबर सेल )


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की