जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम



स्वच्छता सर्वेक्षण-2021

जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 28 फ़रवरी 2021/ नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम चलाया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की इस कड़ी में जनभागीदारी से बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जन सहभागिता के रुप में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने रविवार को संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू  और आयुक्त नगर निगम  प्रेम पटेल के नेतृत्व में युवोदय के स्वयंसेवक, जागरूक नागरिकों द्वारा कोतवाली चौक से संजय बाजार तक श्रमदान कर स्वच्छता का प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सफ़ाई अभियान किया गया। अभियान के तहत नगरपालिक निगम, जगदलपुर, युवोदय ,एकल अभियान और दलपत सागर बचाओ अभियान के लोगों ने  रोड, नाली एवं खाली जगह पर पड़े कचरों को इकट्ठा कर निगम की टीम को देने के लिए प्रेरित भी किए। निगम द्वारा कम से कम 2 किलो कचरा देने के लिये आकर्षक ईनाम तत्काल दिया भी गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की