छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्व शाखकर्तन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्व शाखकर्तन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल वन मंडल अंतर्गत जिला लघु वनोपज संघ मर्यादित केशकाल के तत्वधान में संपन्न हुआ*
जन आवाज न्यूज लाईव जिला ब्यूरो चीफ रूपेंद्र कोर्राम 7974443634
केशकाल वन मंडल अधिकारी श्री बी.एस. ठाकुर ने बताया कि वन विभाग में तेंदू पत्ता बूटा कटाई को अक्ति तिहार बताया जिसे तेंदूपत्ता तोड़ाई के पूर्व किया जाता है ताकि हरे सोने की पैदावार अच्छी हो और तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली जन
समुदाय को तेंदूपत्ता उच्च क्वालिटी क्षेत्र के जंगलों से प्राप्त हो केसकाल वन मंडल अंतर्गत मुख्य रूप से 16 समितियां 251 फङ है इस वर्ष 29,500 प्रति मानक बोरा के अनुसार खरीदी करने का लक्ष्य है जिसे पूरी निष्ठा के साथ पूरी की जाएगी विगत 2 वर्ष से विगत 2 वर्ष से तेंदूपत्ता के अलावा 52 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य जारी हुआ है शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा ग्रामीणों के रोजगार में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था
मुख्य अतिथि रहे केशकाल विधायक माननीय संतराम नेताम जी ने अपने बाल्यावस्था को याद करते हुए कहा कि मैं अपने माता-पिता के साथ स्वयं तेंदूपत्ता तोड़ने जाता था उस वक्त तेंदूपत्ता की तोड़ाई पूरे महीने भर चलती थी और तेंदूपत्ता के पैसे से ही मुझे मेरे पिता ने वकालत की पढ़ाई पूरी कराई
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री झारी राम सलाम ने अपने उद्बोधन के दौरान तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं को मिलने वाले प्रशासन के लाभ को अवगत कराते हुए कहा कि किस प्रकार से बीहड़ जंगलों में नंगे पैर कई तरह की कठिनाइयों का सामना करते हुए तेंदूपत्ता की तोड़ाई करते हैं जिन्हें बीमा एवं अन्य सुविधाएं भी उनको और अच्छे तरीके से मिलने चाहिए ताकि वह अधिक से अधिक तेंदू पत्तों की तुलाई कर संग्रहण कर बेच सकें
कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद्र मातरम जी ने कहा शासन प्रशासन एवं वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्यों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र की जनता को स्वयं जल जंगल जमीन की रक्षा करनी होगी क्योंकि हम इन्हीं चीजों पर निर्भर हैं और हरे सोने के चौड़ाई के समय माऊ माऊ हे का सीजन भी जोरों पर रहता है इस दौरान महा संग्रहण करने वाले लोग जंगलों में सूखे पत्तों पर आग लगा देते हैं जिससे पूरा जंगल जलकर नुकसान होता है इसकी जानकारी भी लोगों को बारीकी पूर्वक देने से यह सारी गतिविधियां भी थम जाएंगी और हरे सोने के साथ हमारे जंगल भी लह लह आएंगे और सुरक्षित रहेंगे जिससे हमें तरह-तरह की आमदनी या उपलब्ध होती है
मुख्य अतिथि
संतराम नेताम विधायक केशकाल
अध्यक्षता
झारीराम सलाम लघु वनोपज जिला अध्यक्ष
विशेष अतिथि
देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष
महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष केशकाल,
उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा,संतेर कोरचा,सतीश नाग,रोहित नाग जनपद पंचायत सदस्य,
रौशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष केशकाल,
उपाध्यक्ष बिहारी लाल शोरी
राजेश नेताम अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी केशकाल,
सगीर अहमद कुरैशी, युनूस पारेख,
राजकुमारी मरकाम जिला पंचायत सदस्य
फरसगॉव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिशकुमारी चनाप
फरसगॉव नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दूग्गा
उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल
संगीता पुजारी पार्षद
Comments
Post a Comment