जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुषमान योजना लागू- डाॅं. कुंवर सीएमओ
ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की आयुषमान स्वास्थ्य योजना से जुडने के लिए राशन कार्ड जरूरी- डाॅ. बिसेन
हिंदुस्तान समाचार केशकाल (रिपोर्टर के.शशिधरन)। कोण्डागांव जिले भर में संचालित उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री उचित मुल्य पर वितरण किया जा रहा है, जिसमें बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. के दो भाग में बांटा गया है, किन्तु जिला भर में संचालित समस्त उचित मूल्य दुकानों में जिला खाद्य शाखा से पात्रता वालों का नाम सूची राशन दुकानों में पहॅुचाया गया है, ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोगों के नाम राष्ट्रीय आयुषमान स्वास्थ्य योजना से अभी तक नहीं जुडने का जानकारी प्राप्त है। आयुष स्वास्थ्य योजना से जुडने के बाद उस परिवार को किसी भी राज्य व केन्द्र से प्रमाणित अस्पताल में आयुषमान स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख तक मुक्त ईलाज मिलने का जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त है, ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की आयुषमान योजना के संबंध में श्री डाॅ.डी.के. बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी केशकाल से जानकारी लेने पर बताया कि आयुषमान स्वास्थ्य योजना से जुडने के लिए परिवार का राशन कार्ड व प्रत्येक सदस्यों का आधार कार्ड होना जरूरी है, जिनके पास इन तमाम दस्तावेज उपलब्ध होगा उनका नाम संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर आयुषमान योजना से जोडने का जानकारी डाॅ. डी.के. बीसेन ने दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुये डाॅ. कुंवर मुख्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोण्डागांव से जानकारी लेने पर बताया है, कि आयुषमान योजना के लाभ मिलने के लिए प्रत्येक परिवार के मुख्या के नाम से बनाया गया राशन कार्ड तथा प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड के माध्यम से जिला भर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित किया जा रहा है, किन्तु आयुषमान योजना से जुडने के लिए राशन कार्ड का अनिवार्यत जरूरी बताया है।
इस संबंध में के.शशिधरन वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा जिला प्रशासन कोण्डागांव का ध्यान आकर्षित करते हुये कहा है, कि पत्रकार कल्याण संघ केशकाल द्वारा लगातार इस विषय को लेकर गंभीरता से लेते हुये ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों को आयुषमान योजना से जोडने के लिए जिन-जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड छूटा है, उनका राशन कार्ड तत्काल उपलब्ध कराया जाये ताकि उन गरीबों का नाम केन्द्र के योजना आयुमान स्वास्थ्य योजना से जुडने के साथ उन्हे स्वास्थ्य संबंधित केन्द्र सरकार के योजना का लाभ मिल सके। क्यों कि पत्रकार कल्याण संघ ने गत दिवस 16 फरवरी 2021 को राज्य के भिलाई में आयोजित प्रदेश कमेटी संचालन समिति में भारतीय आयुषमान स्वास्थ्य योजना को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये अपने संगठन से जुडे संभाग जिला एवं ब्लाॅक इकाईयो को इस योजना के लाभ ग्रामीणों को दिलाने हेतु अभियान चलाने का निर्देश राज्य समिति द्वारा लिया गया है, जिसके तहत केशकाल इकाई द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक लेते हुये आयुषमान स्वास्थ्य योजना के प्रति जिला प्रशासन के नाम एसडीएम केशकाल को अपने मांग पत्र ज्ञापन अलग-अलग दिन में देते हुये मांग किया गया है, कि ग्रामीण जनो को आयुषमान स्वास्थ्य योजना से जोडने हेतु समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय आयुषमान स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर पात्रता लोगों को इस योजना से जोडा जाय।
Comments
Post a Comment