शांति फाउंडेशन के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर लोगो को किया गया जगरूक
शांति फाउंडेशन के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर लोगो को किया गया जगरूक
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 16.02.2021 को जिला अस्पताल कोंडागांव में समाज सेवी संस्था शांति फाउंडेशन द्वारा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी आर कुँवर,सिविल सर्जन डॉ संजय बसाक,लैब तकनीशियन के सी लिल्हारे,पी डी विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे एवं
संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया।जिसमें यतिन्र्द छोटू सलाम ने बताया कि प्रति दिन जिला अस्पताल में आकस्मिक खून की जरूरत हमेशा पड़ती है जिसे तत्काल में मुहैया कराना बहुत मुश्किल होता है, इसी लिए शांति फाउंडेशन के द्वारा यह शिविर का आयोजन किया गया और आने वाले दिनों यह शिविर किया जाते रहेगा। पूर्व में भी फाउंडेशन के द्वारा लोगो की जरूरत के हिसाब से शिविर करते आ रही है।
रक्तदान को उतना प्रोत्साहन नही मिल पाया है जितना मिलना चाहिए,इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगो मे फैले भ्रांतिया है,जैसे रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई करने के लिए काफी समय लग जाता है एवं रोगप्रतिरोधक छमता भी कम हो जाती है। यह भ्रांतियों लोगो से हटानी है कि जो लोग एक बार मे 350mg रक्त देता है उसकी पूर्ति 24 घंटे के अंदर हो जाती है एवं जो लोग नियमित रक्तदान करते है उन्हें हृदय संबंधी रोग कम परेशान करती है।
रक्तदान के प्रति जागरूकता जिस स्तर पे लानी चाइए यह काम शांति फाउंडेशन के समय समय पे किया जाता है । फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता जन जन तक यह पहुचाई जा रही है कि रक्तदान एक महादान है जिससे लाखो लोगो की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। अगर आपकी वजह से किसी की ज़िंदगी बचती है तो इससे महान और कुछ नही हो सकता।
आज के शिविर में लगभग 50 लोगो ने रक्तदान किया,जिसमे सबसे पहला रक्त दान करने वाली बहन आदित्या ठाकुर जी ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया
फिर शहर के बहुत से जागरूक वा ग्रामीण इलाकों से आये हुये हमारे भाई लोगों ने रक्तदान महादान का हिस्सा बन कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे सी आर पी ऐफ 188 बटालियन के जवानो ने भी हिस्सा लेक कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे
सत्यम ध्रुव, सन्जय मण्डावी, महेन्द्र सिंग, सुरेंद्र सिग, प्रमोद कुमार कौशिक, राजु लोहरे, माखनलाल सोरी, शंकर मलिक, सोमनाथ सोरी, सनत सोरी, पंकज कुमार, राहुल मानिकपुरी, मोहम्मद ईमरान, लखेशवर नेताम, सुखदेव मानिकपुरी, अन्कित मंडल, विनय शुक्ला, संतोष सरकार, हंसराज कोर्राम, हेमलाल पोयाम, पीयूष देवांगन, सुकलु नेताम, फुलमन पोयाम, खोमेस पटेल, नरसु नेताम, दसरू कोर्राम, आशिक जैन, डेविड सोरी, फोसकु नेताम, आशिक वैद्य, ईरसाद खान, योगेन्द्र सिन्धराम, राहुल लिलहारे, विजय खुरा, नौरत्न टाक, दिनदयाल बघेल, वासिल खान, बालचंद बघेल, सहदेव साहु, सोमारू नेताम,
गुड्डी नेताम, गौरव ठाकुर, पवन सिंह ठाकुर, मोहम्मद शकिल सिधिकी, सम्स शेख, पंकज बाकची, राहुल लिलहारे, राजेन्द्र धुर्व,सन्तोष सावरकर, मुकेश यादव, मिकिन गोल्छा, यतिन्र्द छोटू सलाम सभी मौजूद रहे।
रक्त दान के बाद सभी भाईयो को शान्ति फाउंडेशन के प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया
Comments
Post a Comment