सोनू नाईक बने सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष
सोनू नाईक बने सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागांव :- जिले के फरसगांव के जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में 20 फरवरी को कोण्डागांव जिले के सभी ब्लाकों के सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पांचों जनपद पंचायत के सभी सरपंच संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदाधिकारी की उपस्तिथि में सर्व सम्मति से सोनूराम नाईक को निर्विरोध सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया । साथ ही अन्य पदों का भी संघ के लोगो को गठित कर मनोनीत किया गया । जिंसमे गठित सदस्यों में संरक्षक- हेमलाल वट्टी, अध्यक्ष- सोनूराम नाईक, उपाध्यक्ष- श्रीमती अनिता नेताम, रामसाय मरकाम, मनीराम मरकाम, श्रीमती अमृता मण्डवी, संजय उइके, सचिव- दयासिंधु राना, सह सचिव- दिनेश मरकाम, कोषाध्यक्ष-सुमिरन शोरी, सलाहकार- श्रीमती कमला मण्डवी, मीडिया प्रभारी- उमेन्द्र मण्डवी, राजकुमार मरकाम तथा कार्यकारणी सदस्य में कुलदीप नेताम, अमर मण्डवी, आशा मरकाम, हिरामन नेताम, मुकेश कावड़े, सुकालू मण्डवी, श्रीमती रामेश्वरी मरकाम, दुखा राम नेताम, श्रीमती सूरजबती मरकाम, लष्मीनाथ बेलसरिया, रतनू पोयम को बनाया गया । इस दौरान बस्तर संभाग उपाध्यक्ष व केशकाल सरपंच संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मरकाम, बड़ेराजपुर ब्लाक अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम, माकड़ी ब्लाक अध्यक्ष हेमलाल वट्टी, कोण्डागांव ब्लाक अध्यक्ष संजय उइके सहित पांचों ब्लाक के सरपंच गण उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment