महारानी हॉस्पिटल मे प्रसूति वार्ड में बंदूक, पिस्टल आदि के साथ कोई गतिविधि नहीं होने पाया गया- हेमसागर सिदार

 महारानी हॉस्पिटल मे प्रसूति वार्ड में बंदूक, पिस्टल आदि के साथ कोई गतिविधि नहीं होने पाया गया- हेमसागर सिदार 



 हिंदुस्तान समाचार  महारानी अस्पताल जगदलपुर से " कुछ अंजान व्यक्ति देर रात को महारानी अस्पताल स्थित मेटरनिटी वार्ड में गन लेकर मरीजों को परेशान करने और डाँक्टर नर्स के ड्यूटी रूम के दरवाजें को खटखटाने के संबंध में " शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ था। 
जिसकी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जाॅच किया गया है। मामले की जाॅच अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण, सुरक्षा गार्ड, वार्ड में भर्ती हुये मरीजों से पूछताछ कर एवं कादम्बिनी भवन में मुख्य द्वार पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे का अवलोकन कर  लिया गया है। 
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि कादम्बिनी भवन प्रसूति वार्ड में ड्यूटी पर तैनात अस्पताल स्टाफ एवं वार्ड में भर्ती मरीजों ने किसी भी अवांछनीय व्यक्ति को बंदूक, पिस्टल के साथ अंदर आकर मरीजों को और अस्पताल स्टाफ को परेशान करने अथवा डराने धमकाने की घटना किसी व्यक्ति विशेष के साथ घटित होना नहीं बताया गया और न ही किसी ऐसे व्यक्ति को किसी के द्वारा नहीं देखा गया है। साथ ही कादम्बिनी भवन में मुख्य द्वार पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के फुटेज अवलोकन किया गया जिस पर भी किसी संदिग्ध व्यक्ति की अस्त्र, शस्त्र लेकर आने-जाने की गतिविधी परिलक्षित नहीं हुई है। 
कादम्बिनी भवन प्रसूति वार्ड में सी0सी0टी0वी0 कैमर लगा हैं किन्तु तकनीकी रूप से संचालित नहीं हो रहा हैं, जिसे उचित तरीके से संचालन हेतु सिविल सर्जन महामारी अस्पताल जगदलपुर को पत्राचार किया गया है। 
इसके अतिरिक्त महारानी अस्पताल जगदलपुर प्रसूति वार्ड में सुरक्षा हेतु नगरसेना का महिला बल तैनात हैं। जिस संबंध में सेनानी, नगरसेना जगदलपुर को संवेदनशील वार्ड में समयानुसार सुरक्षात्मक तथ्यों का ध्यान रखते हुए ड्यूटी कराये जाने हेतु पत्राचार किया गया है। 
सम्पूर्ण जाॅच में उल्लेखित घटना समय पर मरीजों के परिजनों का आना-जाना पाया गया है एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का कादम्बिनी भवन प्रसूति वार्ड में बंदूक, पिस्टल आदि के साथ कोई गतिविधि नहीं होना पाया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की