Posts

Showing posts from February, 2021

समाचार संकलन में बाधा डाल रहा कोंडागांव टोल प्लाजा, प्रतिदिन टेक्स भरने को मजबूर है पत्रकार

Image
समाचार संकलन में बाधा डाल रहा कोंडागांव टोल प्लाजा, प्रतिदिन टेक्स भरने को मजबूर है पत्रकार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागाँव , 27 फरवरी। कोण्डागाँव जिले कि बसाहट राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के दोनों तरफ केशकाल से लेकर घोडागाँव तक 80-85 किमी के दायरे में है। वही टोल प्लाजा के अस्तित्व में आने के बाद से ही जिले के पत्रकारों को समाचारों के संकलन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जिला मुख्यालय से महज 7 किमी की दूरी पर ग्राम मसोरा में टोल प्लाजा स्थापित है, जिसके बाद  कोंडागाँव जिले के मुख्य ब्लॉक जिनमे विश्रामपूरी, फ़रसगाँव, केशकाल, माकड़ी ब्लॉक के कुछ क्षेत्र आते है, जहाँ समाचार संकलन व घटना दुर्घटना के लिए मीडिया कर्मीयों का इन मे कई दफे आना जाना हो जाता है। लेकिन टोल के प्रारंभ होने के बाद से मीडिया कर्मियों के लिए नेशनल हाइवे अथार्टी के द्वारा कोई दिशा निर्देश जारी नही करने के वजह से मीडिया कर्मियों को मजबूरी में टोल टैक्स देना पड़ रहा है जबकि वे किसी व्यावसायिक कार्य के लिए नही सफर कर रहा होता है, वही कभी कभी पत्रकार टोल कर्मचारियों के दुर्व्यवहार का शिकार भी हो जाता है। लगातार...

संतराम नेताम ने संत मित्र अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया आपका संत आपका द्वार का आगामी परिणाम जनता के उपर छोडा - संतराम नेताम

Image
संतराम नेताम ने संत मित्र अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया आपका संत आपका द्वार का आगामी परिणाम जनता के उपर छोडा - संतराम नेताम हिंदुस्तान समाचार केशकाल (के.शशिधरन)। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने दिनांक 28 फरवरी 2021 को विधायक कार्यालय केशकाल में संत मित्र अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता संत मित्र के रूप में करीब 10000 दल गांव गांव तथा घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी करीब 20 योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ आज विधायक कार्यालय केशकाल में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण करते हुए संत मित्र अभियान के तहत संत मित्र युवक दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  विधायक घर चलो यात्रा व चलित विधायक कार्यालय के माध्यम से जनता से हुए रूबारू-   आपको बता दें कि केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों जनता से रूबरू होने के लिए व शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों...

कांग्रेस नेता अमीन मेमन का 45वां जन्म दिवस धुम-धाम से पंचवटी में जोशीला के साथ केक काटकर मनाये

Image
कांग्रेस नेता अमीन मेमन का 45वां जन्म दिवस धुम-धाम से पंचवटी में जोशीला के साथ केक काटकर मनाये श्रीमती फुलोदेवी सांसद सहित सैकडों ने दी अमीन मेमन को बधाई व शुभकामनाएं हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। स्थानीय कांग्रेस नेता व राज्य कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्री अमीन मेमन का दिनांक 27 फरवरी 2021 को 45 वर्ष की जन्म दिवस रहा। इस अवसर पर पंचवटी वन विभाग विश्रामगृह परिसर केशकाल में जन्म दिवस मनाने का कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में श्रीमती फूलोदेवी नेताम सांसद, राज्य सभा के अलावा श्री रविघोष प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव के अलावा सैकडों संख्या में इनके प्रशंसक व शुभ चिन्तको द्वारा पंचवटी कार्यक्रम में पहॅुचकर श्री अमीन मेमन का जन्म दिवस पर केक काटकर गुलदस्ता भेटकर जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्र्रेषित की है, इस अवसर पर छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल के तरफ से संघ की ओर से के.शशिधरन प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य पत्रकार रूपेन्द्र कोर्राम ने गुलदस्ता भेट करते हुये केक खिलाकर जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं प्रेषित की है। इस मौके पर पहॅुचे सभी ...

कोतवाली पुलिस ने कर दिया ऐसा काम जिससे साधु राम हुए खुश होकर बस्तर पुलिस को किया धन्यवाद

Image
कोतवाली पुलिस ने ऐसा काम किया जिससे साधु राम खुश होकर बस्तर पुलिस को किया धन्यवाद हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   आज दिनांक 28/2/20 को फरीदी साधु राम भगवानेल ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई की पूर्ति अपने पत्नी की सोने की झुमका चांदनी चौक मे बनवाने ले गई थी बनवाने के बाद चिल्लाने ना होने के कारण बगल के दुकान मे हो। गए हैं। गया है। क्या इस बीच पैसे निकालने के समय झुमका गिर गया था जिससे साधु राम और उसकी पत्नी काफ़ी नाराज हो गए थे | जैसे ही ये मामला कोतवाली टीआई मनन साहू को पता चला तुरन्त मामले संज्ञान मे लेते हु टीम टीम कर आसपास सीसीटीवी के मदद से तु महज 2 घंटे के अंदर झुमका बरामद कर के रानी को थाना बुलाकर श्रीमान नगर के मुख्य अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के माध्यम से सुपुर्दमेमे पर दिया गया था पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए प्रतिभाव ने बार-बार बस्तर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापन किया।  कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से मिला सोने की  झुमका कर्मचारी / अधिकारी को महत्वाकांक्षी रखने  वाला  आर ग्यात्री प्रसाद तारम   आर रवि सरदार

शहर में जुआ, गांजा और शराब सेवन के संबंध में जगदलपुर पुलिस की कार्यवाही मे 3 जुआरी और दो गांजा तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
शहर में जुआ, गांजा और शराब सेवन के संबंध में जगदलपुर पुलिस की कार्यवाही  मे 3 जुआरी और दो गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 3 आरोपी नयापारा क्षेत्र से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये   जुआ के फड़ से 30,500/- रूपये नगद बरामद  अवैध गांजा परिवहन के मामले में बिहार निवासी 2 लोंगो पर बोधघाट पुलिस की कार्यवाही कुल 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 2,55,000/- रूपये शराब सेवन कर शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 6 लोंगो को गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही कुल 11 आरोपियों पर गांजा, जुआ और शांति व्यवस्था प्रभावित करने के मामले में गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही        हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर में शराब सेवन, जुआ एवं गांजा के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अभियान चलाकर कार्यवाही करने में सफलता हासिल किया गया है।   जुआ खेलने वाले पर कार्यवाही: थाना कोतवाली अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति नयापारा क्षेत्र में ताश पत्तों से जुआ खेल रहे है । जिस पर थाना प्रभारी कोतव...

जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम

Image
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 28 फ़रवरी 2021/ नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम चलाया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की इस कड़ी में जनभागीदारी से बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जन सहभागिता के रुप में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने रविवार को संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू  और आयुक्त नगर निगम  प्रेम पटेल के नेतृत्व में युवोदय के स्वयंसेवक, जागरूक नागरिकों द्वारा कोतवाली चौक से संजय बाजार तक श्रमदान कर स्वच्छता का प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सफ़ाई अभियान किया गया। अभियान के तहत नगरपालिक निगम, जगदलपुर, युवोदय ,एकल अभियान और दलपत सागर बचाओ अभियान के लोगों ने  रोड, नाली एवं खाली जगह पर पड़े कचरों को इकट्ठा कर निगम की टीम को देने के लिए प्रेरित भी किए। निगम द्वारा कम से कम 2 किलो कचरा देने के लिये आकर्षक ईनाम तत्काल दिया भी गया।

राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत गरीबों को न्याय दिलाने पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.

Image
राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत गरीबों को न्याय दिलाने पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मध्यप्रदेश शासनकाल के दौरान (विभाजन से पूर्व छत्तीसगढ़ क्षेत्र सहित) वर्ष 1998 में तत्कालीन मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह एवं वर्ष 2002 में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी की सरकार के द्वारा शासकीय (नजूल) भूमि पर नगरीय क्षेत्र के आवासहीन गरीब कब्जाधारियों को राजीव गांधी आवासीय पट्टा योजना के जरिए अपनी जमीन का मालिकाना हक देने के पश्चात् वर्तमान छत्तीसगढ़ काॅग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना के नाम पर उन्हीं पट्टाधारियों से पुनः व्यवस्थापन के लिए लाखों रूपये टैक्स वसूले जाने के गंभीर मामले पर भाजपा नेता एवं जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पूर्व विधायक ने अपने पत्र लिखा है कि, एक ओर जहाॅ आपकी की पार्टी के द्वारा किसी योजना से पहले गरीबों को राहत पहुॅचाने का कार्य किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर पुनः आपकी ही पार्टी के द्वारा उन्हीं गरीबों को लाखों रूपये के टैक्स न देने के एवज में कब्जा ...

अबुझमाड़ महोत्सव-तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन-2021 के लिए प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन

Image
अबुझमाड़ महोत्सव-तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021 के लिए प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन आज इस अबूझमाड़ शांति मैराथन -2021 के दौड़ में पुलिस महानिरीक्षक, बस्ता रेंज सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर मोहित और पुलिस के अधिकारियों ने 21 कि। मुझे। दौड़ पूर्ण करते हुए इस आयोजन को शहीद अधिकारी व कमर्चारियों व उनके परिजनों सहित अबूझमाड़ के जनता को किया गया। हिंदुस्तान  समाचार  जिला नारायणपुर में आज दिनाँक 27 फरवरी 2021 को प्रातः 07.00 बजे से अबुझमाड़ महोत्सव- तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021 का आयोजन किया गया। इस मैराथन में अबुझमाड़ सहित बस्तर में शांति स्थापित करने और बस्तर को समूचे विश्व में पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस 21 किलोमीटर के हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा-युवती, छात्र छात्राओं, बुजुर्गों, प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक दौड़ लगाकर अबूझमाड़ मैराथन -2021 में दौड़ में शामिल हुए। माड़ मैराथन -2021 बस्तर के युवाओं को देश के कुछ प्रदर्शन धावकों के साथ प्रतिस्पर्धी करने और प्रतिभा दिखाने का ...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 75 जोड़ों के विवाह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

Image
  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 75 जोड़ों के विवाह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् 75 जोड़ों की शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में करवाया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू सहित गणमान्य पार्षद और जिला व जनपद पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुए 75 जोड़ों में 65 जोड़े हिन्दू और 10 जोड़ें क्रिश्चियन रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपए खर्च किए। जिसमें एक हजार जोड़े नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए इस अवसर पर उपस्थित नवविवाहित जोड़ों  को आशीर्वाद देते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा गरीब परिवारों के युवाओं के गरिमामय विवाह हेतु यह योजना लागू की गई है जिसमें गरीब परिवार के बच्चों का विव...

अब छत्तीसगढ़ में सभी को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Image
अब छत्तीसगढ़ में सभी को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर रायपुर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार  पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने से इनकार करती है तो उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण मामले में केवल 3 करोड़ लोग ही केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं हैं। देश के पूरे 135 करोड़ लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। यदि केन्द्र सरकार ऐसा करने से इंकार करती है, तो अपने राज्य में हम अपने खर्च पर टीकाकरण करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने को-वैक्सीन विवाद पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, को-वैक्सीन का उपयोग 11 राज्यों में केवल एक प्रतिशत लोगों के लिए ही किया गया है। छत्तीसगढ़ ने भी निर्णय लिया है कि इसका उपयोग तीसरे ट्रायल का ...

नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने किया बकावंड- करपावंड क्षेत्र का दौरा... भाजयुमो कार्यकर्ताओं में भरा जोश और ऊर्जा

Image
नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने किया बकावंड- करपावंड क्षेत्र का दौरा... भाजयुमो कार्यकर्ताओं में भरा जोश और ऊर्जा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजयुमो लगातार जिले के अलग-अलग मंडलों का दौरा कर रहे हैं  अध्यक्ष महोदय के द्वारा  लगातार  युवा साथियों  को संबोधित कर  आगामी दिनों में किए जाने वाले  कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की जा रही है इसी क्रम के तहत  युवा मोर्चा के बस्तर जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव आज बस्तर विधानसभा के बकावंड और करपावण्ड मंडल प्रवास पर पहुँचे।बकावण्ड और करपावण्ड के युवा मोर्चा सदस्यों कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एवम कार्यसमिति सदस्यों का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम में पूर्व विधायक शुभाऊराम कश्यप व जिला महामंत्री भाजपा रामाश्रय सींग ने अपने उद्बोधन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश देखते हुए आने वाले दिनों में प्रत्येक पंचायतों में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आहवाहन किया, युवा ही संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपनी महती भूमिका अदा करेगे तद्पश्चात  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष  अविनाश श्रीवास्तव  ने कार्यकर्ताओं ...

बस्तर सांसद पहुंचे बस्तर के ऐतिहासिक माघ मेले में... माता जी का किया दर्शन और की युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात.

Image
बस्तर सांसद पहुंचे बस्तर के ऐतिहासिक माघ मेले में... माता जी का किया दर्शन और की युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर.. . बस्तर सांसद दीपक बैज आज बस्तर के ऐतिहासिक माघ मेले में उपस्थित होकर सर्वप्रथम माता जी के दर्शन  करने उपरांत  स्थानीय युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सांसद महोदय के साथ जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य बस्तर के ऐतिहासिक मेले में पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला व बस्तर के पारंपरिक नृत्यों के साथ जोशीला स्वागत किया। साँसद दीपक बैज को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में बेहद जोश माहौल देखा गया स्वागत उपरांत सांसद व जिलाध्यक्ष ने गुड़ी में माता के दर्शन किए और उद्बोधन के कड़ी में साँसद ने क्षेत्र के हरसंभव विकास के लिए काम करने की बात कही साथ ही पूरे मेला का भ्रमण भी किया इस दौरान पूर्व विधायक अंतूराम कश्यप,प्रेमशंकर शुक्ला, फतेसिंह परिहार,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश राम बघेल,सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, शोभाराम मारकंडे,भिरगू तिवारी,हुसैन खान,शंकर बघेल,रामयाराम,पार्षद अनिल परिहार,जितेंद्र पटेल,अनूप तिवारी,सीताराम,तंतिपा कश्यप, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चम्पा...

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कोंडागांव पहुंचकर की शोकाकुल परिवार के परिजनों से मुलाकात बढ़ाई हिम्मत

Image
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कोंडागांव पहुंचकर की शोकाकुल परिवार के परिजनों से मुलाकात  बढ़ाई हिम्मत हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ... बस्तर सांसद दीपक बैज आज कोंडागांव पहुंचे  विगत दिनों कोंडागांव विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी मनीष श्रीवास्तव के छोटे भाई स्वर्गीय भरत श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया था शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांसद महोदय ने ढांढस बंधाया इस दौरान जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप जनपद सदस्य नानू कश्यप और कोंडागांव के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे

कोतवाली पुलिस ने फिर किया ऐसा काम जिससे सुनकर आप खुश होजाएंगे

Image
कोतवाली पुलिस ने फिर किया ऐसा काम जिससे सुनकर आप खुश होजाएंगे हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक 26/02/2021 को प्राथी अमित कुमार गांगुली  ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई की वो हैदराबाद से एयर इंडिया के नियमित फ्लाइट से जगदलपुर आये थे, जगदलपुर पहुंच कर जगदलपुर  एयरपोर्ट  से निजी ऑटो से बृजराज नगर धरमपुरा गए जब वो घर पहुचे तब उन्हें पता चला की उनका मोबाइल उसी ऑटो मे छुट गया है इसके बाद वो तुरन्त थाना कोतवाली मे आकर शिकायत दी जिसके कार्रवाही  मे तत्काल सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू के द्वारा टीम तैयार किया गया जिसके पश्चात तुरंत उस जगह पर जाकर कण्ट्रोल रूम के मदद से उस जगह की CCTV फूटेज लिया गया और चालक की पतासाजी की जिसमे साइबर सेल जगदलपुर के सहयोग से  ऑटोचालक का पता कर महज 2 घंटे मे  मोबाइल (Samsung J10 Lite) खोज कर पार्थिया को सुपुर्द किया गया | महत्पूर्ण अदा करने वाले कर्मचारी/अधिकारी  उप निरीछक होरिलाल नाविक (सिटी कोतवाली )  आर बबलू ठाकुर (सिटी कोतवाली )  आर प्रदीप कश्यप(डायल 112)  दीपक कुमार (साइबर सेल )

रोजगार मेले में आठ सौ से अधिक युवाओं ने रोजगार हेतु किया आवेदन जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं को रोजगार के नये अवसर की दी अग्रिम बधाई

Image
रोजगार मेले में आठ सौ से अधिक युवाओं ने रोजगार हेतु किया आवेदन जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं को रोजगार के नये अवसर की दी अग्रिम बधाई   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागांव, 26 फरवरी 2021/आज लाईवलीहुड काॅलेज में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में नौ सौ से अधिक पदों पर निजी नियोक्ताओं द्वारा रोजगार प्रदान करने हेतु मेले में सिरकत की गई। इस मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं जिला पंचायत सीईओ डी एन कश्यप के करकमलों से माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मेले के प्रति युवाओं में बहुत उत्साह दिखा। यहां 12 सौ से अधिक युवा मेले में सम्मिलित होने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से आये थे। मेले में 12 निजी नियोक्ताओं द्वारा इस मेले में रोजगार प्रदान करने के लिए नौ सौ से अधिक पदों के साथ शामिल हुए। इस मेले में इन नियोक्ताओं को 815 युवाओं के आवेदन  मेले स्थल पर प्राप्त हुए। मेले में आये युवाओं के लिए स्वल्पाहार के साथ कोविड-19 का आॅन स्पाॅट परिक्षण का भी प्रबंध किया गया साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया था। कुल 19 लोगो का क...

बस्तर सांसद दीपक बैज ने बड़ेधाराउर से पारापुर मार्ग में 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिया का किया भूमिपूजन ग्रामीणों को दी विशेष सौगात

Image
बस्तर सांसद दीपक बैज ने बड़ेधाराउर से पारापुर मार्ग में 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिया का किया भूमिपूजन ग्रामीणों को दी विशेष सौगात हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर हर वर्ष वर्षा काल के दौरान बड़ेधाराउर से होकर पारापुर जाने वाली मार्ग में बाढ़ की स्थिति में मार्ग बाधित हो जाता था जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता था स्थानीय ग्रामीणों की विशेष मांग थी कि पुलिया का निर्माण हो जाए तो वर्षा काल के दौरान उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े ग्रामीणों की इसी मांग को गंभीरता से लेते हुए माननीय सांसद महोदय दीपक बैज ने ग्रामीणों को 4 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिया की सौगात दी है जिसका आज सांसद महोदय के द्वारा भूमि पूजन किया गया... सांसद महोदय के द्वारा भूमि पूजन एक अन्य कार्यक्रम में आज सांसद महोदय के द्वारा लोहंडीगुड़ा डीएवी स्कूल मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 6 लाख की लागत से बनने वाले साइकिल स्टैंड का भूमि पूजन किया गया इस दौरान लोहंडीगुड़ा जनपद के अध्यक्ष महोदय महेश कश्यप जी जनपद उपाध्यक्ष योगेश योगेश बैज एवं स्कूल के शिक्षक गण और ग्रामीण उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती में जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में विगत 3 दिनों से "ऑपरेशन संगम" चलाया गया

Image
  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती में  जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में विगत 3 दिनों से "ऑपरेशन संगम" चलाया गया   सरहदी क्षेत्र में अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़  हुई। सुरक्षाबलों ने 07 माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया।   माओवादी कैम्प से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री, विस्फोटक पदार्थ, कैम्प सामाग्री बरामद की गई। उक्त मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है। विगत दिनों छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला नारायणपुर DRG एवं कांकेर DRG, STF, BSF, ITBP की संयुक्त अभियान अंतर्गत अलग-अलग टीम सर्चिंग पर रवाना की गई थी। सर्चिंग के दौरान ग्राम बरमटोला, कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा,  टेकमेटा और कुकुर गांव  के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों के कैम्प दिखाई देने पर चारो तरफ से घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे कि माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से फायरिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस ...

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती में जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में विगत 3 दिनों से "ऑपरेशन संगम" चलाया गया

Image
  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती में  जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में विगत 3 दिनों से "ऑपरेशन संगम" चलाया गया   सरहदी क्षेत्र में अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़  हुई। सुरक्षाबलों ने 07 माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया।   माओवादी कैम्प से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री, विस्फोटक पदार्थ, कैम्प सामाग्री बरामद की गई। उक्त मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है। विगत दिनों छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला नारायणपुर DRG एवं कांकेर DRG, STF, BSF, ITBP की संयुक्त अभियान अंतर्गत अलग-अलग टीम सर्चिंग पर रवाना की गई थी। सर्चिंग के दौरान ग्राम बरमटोला, कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा,  टेकमेटा और कुकुर गांव  के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों के कैम्प दिखाई देने पर चारो तरफ से घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे कि माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से फायरिंग करने लगे। इस दौरान पुलिस ...

फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

Image
फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस हिंदुस्तान समाचार  जगदलपुर कोण्डागांव 25 फरवरी 2021/कार्यालय पुलिस थाना अनंतपुर द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार विगत 12 फरवरी को देवरबाल थाना अनंतपुर के जंगलो में स्थानीय ग्रामीणो द्वारा अज्ञात पुरूष की पील डोबली के जंगलो में झाड़ पर लटका हुआ शव प्राप्त होने की सूचना थाना प्रभारी अनंतपुर को प्रदान की गई। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा 12 फरवरी को दोपहर 02.30 बजे धारा 174 जा0फौ0 के तहत मर्ग दर्ज कर पंचनामे की कार्यवाही की गई। स्थानीय ग्रामीणो के पुछताछ के पश्चात उक्त युवक के ग्रामवासी ना होने की पुष्टि की गई। मृत युवक की आयुु 35-40 वर्ष एवं कद 160 से0मी0 बाल काले छोटे, रंग सांवला, शरीर साामान्य, चेहरा गोल था एवं युवक द्वारा भुरे रंग की जेकेट एवं हल्का लाल चेकदार शर्ट, संतरा रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहना हुआ था। मृतक के कमर में पीले रंग का धागा एवं ताबिज बंधा हुआ है। युवक के 3-4 दिन पूर्व में मृत होने की आंशका पुलिस विभाग द्वारा जताई गई है। शव का अपघटन शुरू हो चुका था जिसे देखते हुए स्थानीय देवरबाल के सरपंच की सहायता से मृ...

कोरोना का प्रकोप अभी नहीं हुआ है कम बिना मास्क के घुमने वालों से लिया जाएगा जुर्माना

Image
कोरोना का प्रकोप अभी नहीं हुआ है कम  बिना मास्क के घुमने  वालों से लिया जाएगा जुर्माना जिला स्तरीय कोरोना टास्कफोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 25 फरवरी 2021/ कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, कोरोना के फिर से बढ़ रहे प्रभाव से बचाव के लिए सभी लोगों को शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। उक्त बातें कलेक्टर रजत बंसल ने जिला कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कोरोना टास्कफोर्स की बैठक में कही। उन्होंने जिले में बिना मास्क लगाए घुमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए पूर्व में गठित जिला स्थैतिक दल को पुनः सक्रिय करने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर  अरविन्द एक्का, नोडल स्वास्थ्य विभाग व डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त सहित कोरोना टास्कफोर्स के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।      बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व सुरक्षा बलों, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और रेलवे पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण शत्-प्रतिशत्...

कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर आबकारी एक्ट तहत् कार्यवाही करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार

Image
  कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर आबकारी एक्ट तहत्  कार्यवाही करते हुए  दो लोगों को किया गिरफ्तार   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोतवाली क्षेत्र के लालबाग, आमागुड़ा में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे बाड़ी में एक संतरा रंग का झोला के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब रखा है और बिक्री कर रहा है पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सहायक उप निरीक्षक नीलाम्बर नाग, आरक्षक क्रमांक 831 रविन्द्र कुमार ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 1027 लखन गडमिया के टीम के द्वारा उक्त स्थान में घेराबंदी कर पकड़कर उक्त हुलिये के व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम सम्बल सिंह पिता रामेश्वर सिंह जाति माहरा उम्र 52 वर्ष निवासी लालबाग, आमागुड़ा दुर्गा मंदिर के पास जगदलपुर में रहना बताया।  जिसके कब्जे से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब AC NEAT WHISKY 7 नग एवं सुपर व्हीस्की 6 नग, कुल 13 अंग्रेजी शराब जुमला 2.340 एम0एल0, कीमती 1980/- र...

कमिश्नर चुरेन्द्र ने रावघाट रेल एवं इस्पात परियोजना के कार्यों की ली समीक्षा बैठक

Image
कमिश्नर चुरेन्द्र ने रावघाट रेल एवं इस्पात परियोजना के कार्यों की ली समीक्षा बैठक अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर परियोजना को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभायें-कमिश्नर चुरेन्द्र हिंदुस्तान समाचार नारायणपुर  कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने दल्ली राजहरा रावघाट रेल परियोजना एवं रावघाट इस्पात परियोजना के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं समन्वय हेतु नारायणपुर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज, कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार, कलेक्टर नारायणपुर धर्मेश कुमार साहू, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज विनीत खन्ना, पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. अहीरे, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मोहित गर्ग, महाप्रबंधक रावघाट परियोजना, बीएसपी भिलाई जयप्रकाश, उप महानिरीक्षक एसएसबी, वनमंडलाधिकारी नारायणपुर एन.आर. खुंटे, वनमंडलाधिकारी भानुप्रतापपुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कांकेर, अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाय कांकेर, अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कांकेर,  अधीक्षण अभियंता जल संसाधन जगदलपुर उपस्थित थे ।  बैठक में कमिश्नर चुरेन्द्र ने कहा कि अभी तक ...

रायपुर नाका स्थित अतिक्रमण हटाकर ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत सौंदर्यीकरण का किया जा रहा प्रयास विस्थापितों को नगरपालिका द्वारा पक्की दुकाने बना कर दी जायेगी, योजना तैयार

Image
रायपुर नाका स्थित अतिक्रमण हटाकर ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत सौंदर्यीकरण का किया जा रहा प्रयास विस्थापितों को नगरपालिका द्वारा पक्की दुकाने बना कर दी जायेगी, योजना तैयार हिंदुस्तान समाचार कोण्डागांव, 24 फरवरी 2021/कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत अतिक्रमण हटाने के संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत कोण्डागांव के रायपुर नाका से कलेक्टेªट तक जाने वाले मार्ग के दोनो  ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित 22 दुकानों को विगत 22 फरवरी को जिला प्रशासन, नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सयुक्त दल बनाकर हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान स्थल पर डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, नगर थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी एवं  विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस कार्यवाही में आमजनों का स्वस्फूर्त सहयोग भी प्रशासनिक दल को प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर अतिक्रमण को हटाकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत इस चैक के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। इसके तहत च...

रायपुर नाका स्थित अतिक्रमण हटाकर ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत सौंदर्यीकरण का किया जा रहा प्रयास विस्थापितों को नगरपालिका द्वारा पक्की दुकाने बना कर दी जायेगी, योजना तैयार

Image
रायपुर नाका स्थित अतिक्रमण हटाकर ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत सौंदर्यीकरण का किया जा रहा प्रयास विस्थापितों को नगरपालिका द्वारा पक्की दुकाने बना कर दी जायेगी, योजना तैयार हिंदुस्तान समाचार कोण्डागांव, 24 फरवरी 2021/कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत अतिक्रमण हटाने के संभागीय आयुक्त के आदेशानुसार ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत कोण्डागांव के रायपुर नाका से कलेक्टेªट तक जाने वाले मार्ग के दोनो  ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित 22 दुकानों को विगत 22 फरवरी को जिला प्रशासन, नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सयुक्त दल बनाकर हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान स्थल पर डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, नगर थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी एवं  विभागीय अधिकारियों के उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस कार्यवाही में आमजनों का स्वस्फूर्त सहयोग भी प्रशासनिक दल को प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन द्वारा इस मार्ग पर अतिक्रमण को हटाकर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार ‘‘मावा कोण्डानार‘‘ योजनांतर्गत इस चैक के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। इसके तहत च...

जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुषमान योजना लागू- डाॅं. कुंवर सीएमओ

Image
जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुषमान योजना लागू- डाॅं. कुंवर सीएमओ ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की आयुषमान स्वास्थ्य योजना से जुडने के लिए राशन कार्ड जरूरी- डाॅ. बिसेन हिंदुस्तान समाचार केशकाल (रिपोर्टर के.शशिधरन) । कोण्डागांव जिले भर में संचालित उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री उचित मुल्य पर वितरण किया जा रहा है, जिसमें बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. के दो भाग में बांटा गया है, किन्तु जिला भर में संचालित समस्त उचित मूल्य दुकानों में जिला खाद्य शाखा से पात्रता वालों का नाम सूची राशन दुकानों में पहॅुचाया गया है, ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोगों के नाम राष्ट्रीय आयुषमान स्वास्थ्य योजना से अभी तक नहीं जुडने का जानकारी प्राप्त है। आयुष स्वास्थ्य योजना से जुडने के बाद उस परिवार को किसी भी राज्य व केन्द्र से प्रमाणित अस्पताल में आयुषमान स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख तक मुक्त ईलाज मिलने का जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त है, ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की आयुषमान योजना के संबंध में श्री डाॅ.डी.के. बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी केशकाल से ज...