आदिवासी समाज के द्वारा बुधवार को एक बैठक रखकर तहसीलदार को कलेक्टर एस पी के नाम ज्ञापन सौंपा गया

 ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद

केशकाल। आदिवासी समाज के द्वारा बुधवार को एक बैठक रखकर तहसीलदार को कलेक्टर एस पी के नाम ज्ञापन देकर थानेदार एवं दो उपनिरीक्षक पर अपराध कायम करके उन्हें बर्खास्त करने की मांग 


किया गया है।मांग पूर्ण न करने पर चक्का जाम कर आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया गया है।लछुराम नाग पिता खोड़ीया राम नाग उम्र 66 वर्ष ग्राम मछली ब्लाक बडेराजपुर के निवासी है जिसे 2 अक्टूबर को पुलिस थाना विश्रामपुरी में पदस्थ ऐसा ही सॉरी और ऐसा ही पटेल के द्वारा घर में बिना किसी सर्च वारंट एवं पूर्व सूचना उपरांत रात्रि 7:00 बजे घर घुसकर मुझे गाली गलौज करते हुए  मारपीट करने लगे गाड़ी में बिठाकर विश्रामपुरी लाया गया और थाना प्रभारी विश्रामपुरी के समक्ष बिठाया गया थाना प्रभारी ने लच्छीराम नाग को मैदान में ले 


जाकर 1 घंटे के अंदर ₹100000 लाकर दो अन्यथा जेल भेज दूंगा की बात कही ऐसा उन्होंने कहा जिससे वह डरकर हाथ जोड़कर निवेदन किया कितने रकम कैसे दूं पाऊंगा उसके बाद भी थाना प्रभारी ने दबाव बनाते हुए f.i.r. कर भेज जेल भेज देने की बात कही जिस पर घबराकर वह अपने परिवार से बात करना चाहता था उसके बाद थाना प्रभारी ने फोन छीन कर उसे गाली गलौज करने लगा इस बीच पूर्व सरपंच सखाराम मरकाम और उनका छोटा बेटा ₹100000 राशि व्यवस्था कर 1 घंटे में थाना पहुंचे जहां थाना प्रभारी को ₹100000 देकर लच्छू राम को छोड़ा गया जिसके बाद उन्होंने सर्व आदिवासी समाज को आकर बात को पूरी तरीके से बताया है जिसको लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा कल स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार नायक को ज्ञापन देते हुए 24 घंटे के भीतर उक्त कर्मचारी के ऊपर कारवाई करने के साथ-साथ ₹100000 वापस करने की बात है वरना धरना प्रदर्शन हुआ चक्का जाम करने की बात कही

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की