केशकाल के दो पत्रकार कोरोना से होम आइसोलेशन में*
*केशकाल के दो पत्रकार कोरोना से
होम आइसोलेशन में*
केशकाल@ कोरोना महामारी केशकाल में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है कोरोना के प्रति अपने कर्म भूमि में उतरकर कोरोनावायरस का और प्रशासन को पल-पल की खबर
एकत्रित कर जन जागरूक करने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जुड़े पत्रकारों को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया है डॉक्टर श्री डी के बिसेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को नगर के दो पत्रकार प्रकाश नाग IBC24 एवं गनी मेमन पत्रिका केशकाल का कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव मिलने के चलते आगामी 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में गए हैं उल्लेखनीय है कि इन दिनों पत्रकारों से निकट संपर्क रखने वाले सभी लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए और उनके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर निशुल्क जांच कराने की अपील डॉ डीके बिसेन ने की है !
Comments
Post a Comment