नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास हुआ असफल, बच्ची को बाजार स्थल में छोड़ कर आरोपी हुआ फरार- एसपी द्वारा जांच दल गठित

ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास हुआ असफल, बच्ची को बाजार स्थल में छोड़ कर आरोपी हुआ फरार- एसपी द्वारा जांच दल गठित





 एसडीओपी अमित कुमार पटेल

केशकाल। केशकाल क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत गुरुवार दोपहर एक अज्ञात युवक के द्वारा 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का प्रयास करने वाला अज्ञात आरोपी द्वारा बच्ची को धनोरा बाजार स्थल के पास छोड़ कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस अधीक्षक स्वयं ही धनोरा थाना पहुच जाँच में जुट गए। साथ ही जांच दल गठित की है, 5 घंटा तक एस.पी. धनोरा थाना में बैठकर उक्त घटना के सम्बंध में अधीनस्थ अधिकारियों से घटना के सबंध में विस्तृत जानकारी लेते रहा। धनोरा क्षेत्र के जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने बताया कि क्षेत्र के ही एक गाँव में गुरुवार दोपहर अज्ञात युवक द्वारा 10 वर्षीय बच्ची को घर मे अकेला देख घर मे घुस गया तथा बच्ची उसके पिताजी के बारे मे पूछते हुए को घूमने ले जाने के नाम पर बहला-फुसलाकर अपनी बाईक में बैठाया तथा बच्ची को सूनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया।लेकिन बहादुर बच्ची के चीखने चिल्लाने पर उक्त युवक बच्ची को धनोरा में बाजार के पास छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलते ही बच्ची के पिता द्वारा हमें तत्काल मिली तथा हमने बच्ची के परिजनों के साथ धनोरा थाना पहुंचकर गुरुवार शाम ही शिकायत कर दिया गया था। जिस पर धनोरा पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच में जुट गई है। 
’क्षेत्र के जनपद सदस्य ने क्षेत्र में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के प्रति जाहिर की नाराजगी’- 
केशकाल जनपद पंचायत एवं धनोरा क्षेत्र के जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक हो रही दुष्कर्म, आत्महत्या, व दुष्कर्म के प्रयासों की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गांव के सभी  माता-पिता अपने बच्चे को इन घटनाओं के बारे में जानकारी दें जिससे किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई न जा सके। तथा कभी अपने बच्चों को घर मे अकेला न छोड़ें हमेशा उनका ध्यान रखे।  

 एसपी सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे धनोरा मामले की आरोपी को पकडने जांच दल गठित किये
वहीं कोंडागांव पुुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को उचित जांच व कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया। साथ ही इन्होने ने स्वयं ही घटना दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को धनोरा पहॅुचकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी को शिघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुये जांच दल गठित किया गया।  समाचार लिखे जाने तक अज्ञात आरोपी पुलिस गिरफ्त बाहर। 

 घटना में किसी परिचित व्यक्ति के संलिप्त होने की संभावना हो सकती है- एसडीओपी 
इस विषय पर केशकाल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमित पटेल ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाने के पश्चात आरोपी के खिलाफ धारा 363, 354 भा.द.वि. व पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नाबालिक बच्ची के बताए अनुसार हम उन सभी जगहों पर जा रहे हैं, जहां-जहां लड़की को अज्ञात आरोपी के द्वारा घुमाया गया था। साथ ही उन सभी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिन लोग बच्ची के साथ उक्त आरोपी को देखा था, फिलहाल विवेचना जारी है बहुत जल्द ही मामले का खुलासा होगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मामले पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम व पांच सदस्य की टीम बनाया-अंनत कुमार साहू
उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुऐ जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही श्री सिद्धार्थ तिवारी एस.पी. कोण्डागांव घटना स्थल थाना धनोरा पहॅुचकर मामले की सभी जानकारियाॅ लिया तथा धनोरा थाना में एसपी साहब रात्रि 09 बजे तक रहकर गंभीर मामले की जांच हेतु जांच दल गठित कर ज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं साथ मामला कायम करते हुये अज्ञात आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की समझाईस दी। उल्लेखनीय है, कि केशकाल अनुविभाग अंतर्गत पुलिस थाना धनोरा अंतर्गत छोटे ओडागांव की एक किशोरी की संदेहस्पद आत्म हत्या मामले में 07 आरोपी गैंगरेप की आरोप में गिरफ्तार व न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया है इस मामले के बाद अब तक धनोरा पुलिस थाना में विभिन्न अपराधिक मामला कायम होने के बाद पिछले 15 दिन के अंदर इसी थाना के ग्राम कोरकोटी के एक 10 वर्षीय नदान बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल में घुमाकर उनके साथ अनाचार करने का प्रयास की सनसनी घटना प्रकाश में आया है, धनोरा थाना अंतर्गत अपराधिक घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है एक मामला की जांच कार्यवाही पूरा हुए बिना दूसरा मामला प्रकाश में आने पर श्री सिद्धार्थ तिवारी पुलिस कप्तान जिला कोण्डागांव हताश व गंभीर है ऐसे मामले को पुलिस अधीक्षक बहुत गंभीरता से लेते हुए नक्सल प्रभावित धनोरा थाना में रात्रि 05 घंटा रहकर अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात अरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का सक्त निर्देश दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की