जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पेद्दागेलूर-गोलकोंडा के जंगल में सुरक्षाबल के साथ हुई मुड़भेड़।*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
● जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पेद्दागेलूर-गोलकोंडा के जंगल में सुरक्षाबल के साथ हुई मुड़भेड़।*
*● बीजापुर DRG/STF/CoBRA एवं CRPF बल की संयुक्त अभियान।*
*● मुठभेड़ में 01 अज्ञात माओवादी की शव व हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद।*
जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर आज दिनांक 20/10/2020 को DRG/STF/CRPF एवं CoBRA का संयुक्त बल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल पेद्दागेलूर के उत्तर-गोलकोंडा के जंगल में पास पहुचे थे कि पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख माओवादी फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव के देखते हुए माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए।
मुठभेड़ स्थल में 01 अज्ञात माओवादी शव, 03 नग भरमार बंदूक, विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आई.ई.डी. विस्फोट से 02 जवान को हल्की चोटें आई है जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया, दोनों जवानों की स्थिति अभी सामान्य है।
Comments
Post a Comment