महापौर एवं कलेक्टर ने लिया शहर में चल रहे विकास कार्यो का जायजा*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
*कार्यो को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के दिए निर्देश*
जगदलपुर, 09 अक्टूबर 2020/ महापौर श्रीमती सफिरा साहू एवं कलेक्टर श्री रजत बंसल ने शुक्रवार 9 अक्टूबर को सुबह जगदलपुर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विकास कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। महापौर एवं कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ दलपत सागर, गंगामुण्डा, पुराना पम्प हाऊस, टाऊन हाॅल तथा गीदम रोड़ आदि स्थानों में चल रहे विकास कार्यो का मुआयना किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निमार्ण कार्यो के तकनीकी पहुलओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम पटेल, एसडीएम श्री जीआर मरकाम के अलावा एमआईसी के सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान महापौर एवं कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ गंगामुण्डा तालाब का भ्रमण कर तालाब एवं आस-पास क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने तालाब के किनारे से गुजरने वाली सड़क एवं पार्किंग व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने तथा विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। टाऊन हाॅल में पहुंचकर निर्माणाधीन आॅडिटोरियम के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन आॅडिटोरियम में पार्किंग आदि सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य को पूरा कराने को कहा। जिससे की नव निर्मित आॅडिटोरियम शहर वासियों के लिए बहुउपयोगी साबित हो सके। इस दौरान उन्होंने गीदम रोड़ में नगर निगम द्वारा किए जा रहे पाईप लाईन विस्तार के कार्य का भी जायजा लिया।
Comments
Post a Comment