बस्तर दशहरा के दायित्वों को उत्साह के साथ करें पूरा* *आयोजन समिति की बैठक में सांसद श्री दीपक बैज ने की अपील*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
*बस्तर दशहरा के दायित्वों को उत्साह के साथ करें पूरा*
*आयोजन समिति की बैठक में सांसद श्री दीपक बैज ने की अपील*
जगदलपुर, 16 अक्टूबर 2020/ बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्री दीपक बैज ने बस्तर दशहरा के आयोजन में समिति के सभी सदस्यों को उत्साह के साथ योगदान देने को कहा।
सांसद श्री बैज ने कहा कि बस्तर दशहरा का यह पर्व शासन-प्रशासन का नहीं बल्कि यहां के जन-जन का पर्व है तथा शासन-प्रशासन का दायित्व सिर्फ इस आयोजन के सफलता में सहयोगी की है।
सांसद ने कहा कि बस्तर दशहरा के आयोजन के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं और इसके लिए समितियां बनाई गई हैं। बस्तर दशहरा का यह पर्व आस्था का पर्व है तथा इसमें सभी कार्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने की आवश्यकता है। बस्तर दशहरा के लिए प्राप्त धन का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो। यह व्यवस्था करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
बस्तर दशहरा के आयोजन में अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की।
Comments
Post a Comment