बस्तर दशहरा पर्व का किया जाएगा सीधा प्रसारण*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
बस्तर दशहरा पर्व का किया जाएगा सीधा प्रसारण*
जगदलपुर, 15 अक्टूबर 2020/ जिला प्रशासन द्वारा बस्तर दशहरा के सीधा प्रसारण के लिए व्यवस्था किया गया है। प्रशासन द्वारा फेसबुक और यू-ट्यूब पर लाईव प्रसारण किया जाएगा। www.facebook.com/avisionjagdalpur और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channnel/UCcgj9xbt VDrF82_0IELd1Mw पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा फेसबुक पेज pro jagdalpur (projdpa@gmail.com) और Bastar dussehra 2020 live यू-ट्यूब चैनल पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
Comments
Post a Comment