निशा जात्रा पूजा विधान सम्पन्न*

Bureau report Rajesh Prasad


निशा जात्रा पूजा विधान सम्पन्न*


जगदलपुर, 25 अक्टूबर2020/विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा की प्रमुख रस्म निशा जात्रा पूजा विधान शनिवार 24 अक्टूबर की अर्धरात्रि को पूरी की गई। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को आयोजित की जाने वाली इस महत्वपूर्ण रस्म को  पूरी करने के लिए बस्तर राजपरिवार के सदस्य अपने राजगुरु और राजपुरोहित के साथ पूजा सामग्री एवं पूरी साज-सज्जा के 


साथ अनुपमा चौक स्थित निशा जात्रा गुड़ी पहुंचे। इस दौरान सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, कलेक्टर श्री रजत बंसल सहित बस्तर दशहरा समिति के सदस्य, मांझी चालकी एवं दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे। दंतेश्वरी मंदिर से निशा जात्रा गुड़ी तक आतिशबाजी के साथ सभी का स्वागत किया गया। निशा जात्रा गुड़ी में मावली मंदिर के राऊतों द्वारा तैयार प्रसाद का भोग लगाने के पश्चात निशा जात्रा पूजा विधान पूरी की गई। इसके पश्चात मां मावली मंदिर में पूजा विधान संपन्न के जाने के बाद राजमहल के सिंहडयोढ़ी, मैं पूजा विधान संपन्न करने के बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में बस्तर की परंपरा अनुसार पूजा अनुष्ठान संपन्न की गई और मां दंतेश्वरी की आरती के साथ निशा जात्रा पूजा विधान संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की