मंडी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए नागरिकों से मांगा सहयोग* *कलेक्टर और एसपी ने मौके पर की नागरिकों से चर्चा*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
मंडी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए नागरिकों से मांगा सहयोग*
कलेक्टर और एसपी ने मौके पर की नागरिकों से चर्चा*
जगदलपुर, 01 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने जगदलपुर शहर के मंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की। गुरुवार एक अक्टूबर को मार्ग चौड़ीकरण स्थल का मुआयना करने के लिए पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इससे शहरवासियों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। अधिकारियों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान किसी भी नागरिक को असुविधा नहीं होने दी जाएगी और पूरी सहानुभूति के साथ कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जीआर मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार सहित राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment