नाबालिक लड़की पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


*नाबालिक लड़की पर जान लेवा हमला* 

*नाबालिक लड़की गंभीर रूप से घायल*  

*आरोपी ने रात्रि में दिया घटना को अंजाम* 

 *फरसगांव पुलिस ने आरोपी को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार* 



कोण्डागांव थाना फरसगांव क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली प्रार्थियां ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की को दशहरा के दिन रात्रि में अज्ञात व्यकित के द्वारा धारदार हत्यार से प्राण घातक हमला कर पीड़िता को गंभीर चोट पहुंचाया हैं , प्रार्थियां कि रिपोर्ट के आधार पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/20 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी ( भा.पु.से ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु टीम गठित किया गया फरसगांव पुलिस टीम के द्वारा प्रार्थियां , पीड़िता व गवाहों के कथन के अधार पर लगातार पतासाजी कर मुखबीर के सूचना के अधार पर आरोपी धनराज मरकाम पिता घनश्याम मरकाम उम्र 20 साल जाति गोड़ निवासी विश्रामपुरी जंगलपारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर इसका पीड़िता के साथ पांच साल से जान पहचान होना बताया पीड़िता के द्वारा मोबाईल फोन से अन्य किसी के साथ बात करने के कारण आरोपी द्वारा दिनांक घटना को आवेश में आकर चाकू से पीड़िता के उपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करना स्वीकार किया । आरोपी को आज दिनांक 28.10.20 को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कोण्डागांव भेजा गया , इस कार्य में थाना फरसगांव से निरीक्षक विनोद कुमार साहू , सउनि राजकुमार कोमरा , प्र 0 आर 0 95 आसमन मरकाम आर सलीम तिग्गा , संतोष एक्का , कृष्ण कुमार साहू , दानेन्द्र यादव , किरण नेताम व अन्य कर्मचारी शामिल रहें ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की