तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन में पकडी गयी चार महिला सभी चार आरोपिया रायगढ़ जिला की रहने वाले हैं चारो आरोपिया के संयुक्त कब्जा से कुल 15.400किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,54,000/-रु. नाम आरोपिया :- 1. रेवती यादव पति अमृत लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी चकरधर नगर पत्थलगांव जिला जशपुर 2. जयकुमारी चौहान पति भानुशाली उम्र 25 वर्ष निवासी बगूड़ेगा लैलूंगा जिला रायगढ़ 3. निराशो बाई चौहान पति लक्ष्मी चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ 4. सीमा चौहान पिता अमरविलाश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में ...
जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी आरोपी पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार आरोपियो ने सोने का चैन,अंगुठी एवं कान का झुमका व कनौती लेकर हुये थे फरार मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का आरोपी- इस्लाम मोहम्मद पिता कलवा उम्र 42 साल नि0 ग्राम कुतुबपुर थाना ननौता,जिला सहारनपुर उ0प्र0 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में भगवान दर्शन के नाम पर सोने के जेवरात लेकर हुये फरार हुये आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थिया श्रीमती चंदा जैन निवासी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई किक दिनांक 29.06.2024 के सुबह पुजा करके वापस पैदल आ रही थी कि संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया को अपनी बातो में उलझाकर हरिद्वार से आये है, भगवान का दर्शन करायेगें कहक...
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- दिल्ली प्रवास के दौरान आज बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। बस्तर सांसद ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को धमतरी से जगदलपुर फोर लाइन की स्वीकृति हेतु स्मृती चिन्ह भेंट कर बधाई दी है। बस्तर सांसद ने NH 30 जगदलपुर से नगरनार को जोड़ने के सम्बंध में चर्चा की है। जगदलपुर से सुकमा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को फोरलेन बनाने की मांग भी बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है। NH 63 को जगदलपुर नगर से जोड़ने की सौगात प्रदान करने का आग्रह श्री कश्यप ने किया है। जगदलपुर शहर के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक में हो रहे बड़े एक्सीडेंट को देखते हुए महाराणा प्रताप चौक में फ्लाई ओवर स्वीकृति करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से सांसद किया है।
Comments
Post a Comment