केशकाल घाटी में 3 लोंगों द्वारा युवती से गैंगरेप घटना पर आप पार्टी ने सी.एम. का पूतला जलाने का प्रयास को पुलिस ने की विफल
Bureau report Rajesh Prasad
केशकाल घाटी में 3 लोंगों द्वारा युवती से गैंगरेप घटना पर आप पार्टी ने सी.एम. का पूतला जलाने का प्रयास को पुलिस ने की विफल
केशकाल। गत दिन लोह गिट्टी लेकर बेलतरा जा रही ट्रक में केशकाल घाटी में ट्रक चालक, परिचालक व अन्य के साथ 3 व्यक्तियों द्वारा सामुहिक गैंग रेप घटना को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को बस स्टैण्ड केशकाल में राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का पूतला दहन करने के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पुतला दहन करने का कोशिश को पुलिस थाना केशकाल पुलिस द्वारा विफल की है। साथ ही जैसे ही आप पार्टी कार्यकताओं द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे बाजी किया गया। पुलिस तत्काल घटना स्थल पहॅुचकर पुतला को जलाने से पूर्व ही अपने कब्जा में लेकर उसे विफल किया है।
Comments
Post a Comment