विजयदशमी के अवसर पर र बस्तर आईजी सुंदर राज पी बस्तर एसपी सहित अधिकारियों ने की शस्त्रों की पूजा
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
Bastar Dusshera /शस्त्र" पूजा*
आज दिनाक 25-10-2020 को रक्षित केंद्र जगदलपुर में श्री सुंदरराज पी पुलिस महानिरिक्षक बस्तर रेंज द्वारा "शस्त्र" पूजा किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री दीपक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री ओ. पी शर्मा एवं अन्य पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर श्री सुंदरराज पी द्वारा इस अवसर पर पुलिस, सुरक्षा बल एवम बस्तर क्षेत्र की जनता के सुख, शांति के लिए दंतेश्वरी माता से आशीर्वाद प्राप्त किया |
Comments
Post a Comment