कलेक्टर बस्तर, प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों की बैठक


बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


 बस्तर दशहरा पर्व में नहीं रहेगा लाॅकडाउन, कर्फ्यू के बीच संपन्न होगा विधि-विधान 


कलेक्टर बस्तर, प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों की बैठक


बस्तर दशहरा सहित कई मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा


जगदलपुर. कलेक्टर बस्तर ने जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों की अहम बैठक ली. जिसमें कोविड के दौरान विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण व कोविड के नियमों का पालन करवाने चर्चा की गई.इस अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि बस्तर दशहरा पर्व के दौरान लाॅकडाउन करने की कोई मंशा नहीं है. शाम हो होने वाले सभी विधि विधान के दौरान कर्फ्यू रहेगा.नवरात्र व दशहरा पर्व को यूट्यूब लाइव के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाने की व्यवस्था की जा रही है.

     बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान लाॅकडाउन नहीं रहेगा.  लेकिन मंदिर में प्रवेश और दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जिन लोगों की जरूरत है उन्ही लोगों को पास जारी किया जाएगा. दशहरा पर्व के दौरान पर्यटन स्थल बंद रहेगा. बाहर से आने वाले पर्यटको के लिए भी प्रतिबंध रहेगा. कलेक्टर ने कहा कि दशहरा के दौरान शाम 5:00 बजे के बाद अगले दिन सुबह तक शहर में पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा. दशहरा पर्व की विधि-विधान इसी कर्फ्यू के बीच संपन्न होगा.

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की